Site icon Pratap Today News

विश्व भारती पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर नाटक प्रस्तुत कर शिक्षकों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया

संजय महेश्वरी की रिपोर्ट

 

अलीगढ । विश्व भारती पब्लिक स्कूल सासनी गेट पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष में स्कूल के छात्र छात्राओं ने बहुत सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता सिंह ने माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्रधानाचार्य जी ने स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को पटका पहना कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नाटक और नृत्य से शिक्षक दिवस का महत्व बताया । कक्षा आठ के छात्रों ने गुरुकुल परंपरा पर नाटक गुरुजी का आश्रम प्रस्तुत किया। नाटक में गुरु द्रोणाचार्य एवं पांडव और कौरव गुरु से शिक्षा प्राप्त करना दिखाया है इसी क्रम में छात्राओं ने शिक्षक दिवस पर आकर्षक सुंदर समूह नृत्य प्रस्तुत किया । कक्षा 10 के छात्र छात्राओं ने शिक्षक दिवस के महत्व पर नाटक प्रस्तुत किया।

इस नाटक ने सभी को आकर्षित किया । इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के समय सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे जिनमें नीलू महेश्वरी, ममता मैम, लीना मैम ,गुंजन मैम, शिवानी मैम, भुवनेशवरी मैम ,योगेंद्र सिंह ,नीरज ,विकास सर ,चंदन , मुस्कान मैम, कीर्ति मेंम और आलोक शर्मा का योगदान सराहनीय रहा।

Exit mobile version