शब्बन सलमानी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जिले की बेटी ने प्रदेश में अपनी प्रतिभा से पूरे जिले का नाम रोशन किया है आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि अलीगढ़ की बेटी तनुश्री तोमर ने इंटर स्कूल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश में दूसरी रैंक पर निशाना साधा। बेटियों को बोझ समझने वालों की जुबान पर ताला लगा देने वाली और इतिहास रचने वाली तनुश्री तोमर ने हर बालिका को गर्व महसूस करवाया है बताते चलें कि 22nd यूपी स्टेट इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप कंपटीशन 2022 जिला बागपत में
01 सितंबर 2022 से 04 सितंबर 2022 तक संपन्न हुई जिसमे संपूर्ण उत्तर प्रदेश के इण्टर स्कूल के शूटर्स ने भाग लिया । जिसमे आई आई एस एस एफ श्रेणी में सेंट फिडलीस स्कूल अलीगढ़ की 11th कक्षा की छात्रा नैशनल शूटर तनुश्री तोमर ने उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करके सिल्वर मेडल अपने नाम करके अलीगढ़ और उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है।