लखनउ में श्री राजपूत ने उ.प्र. के मुख्यमंत्री से परिवार सहित की मुलाकात
राहुल वर्मा की रिपोर्ट
भोपाल। राममंदिर के निर्माण के लिए सुरखी विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई रामशिला यात्रा की उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है। लखनउ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत से श्री योगी ने भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सुरखी विधानसभा क्षेत्र में श्रीराम नाम की अलख जगाने तथा संपूर्ण विधानसभाक्षेत्र में भगवान श्रीराम के प्रति आस्था का सैलाब पैदा करने के लिए श्री राजपूत की जमकर सराहना की। इस अवसर पर युवा नेता आकाश सिंह राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत भी उपस्थित थी ।
श्री राजपूत ने इस अवसर पर उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट स्वरूप मध्यप्रदेश की ओर से सांची के स्तूप का चिन्ह भेंट किया । श्री राजपूत ने उ.प्र. के मुख्यमंत्री श्री नाथ से मध्यप्रदेश के विकास को लेकर चर्चा की तथा राजस्व एवं परिवहन विभाग में किये जा रहें नवाचारों से उन्हें अवगत कराया। श्री राजपूत ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम कण-कण में समाहित है। जिनका अयोध्या में विशाल एवं भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। जिसमें देश विदेश के हर हिस्से से लोग अपने सामर्थ के अनुरूप अपना योगदान भगवान श्रीराम के चरणों में समर्पित कर रहे है। इसी तारतम्य में सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भी बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई है। इसके लिए मैं सुरखी की जनता का सदैव आभारी रहूॅंगा।
उप्र में चारो तरफ विकास और कानून व्यवस्था का राज :
उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनउ में मुलाकात के बाद प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि योगी जी के उप्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में चहुंओर विकास हो रहा है। वहीं कानून व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। श्री राजपूत ने कहा की उप्र की कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है। अब माताएं और बहनें बेखौफ कही भी आ जा सकती है। श्री राजपूत ने कहा की सपा और बसपा के राज में उत्तरप्रदेश जिस तरह बदहाल हो गया था उसके विपरीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेे विकास का ऐसा तानाबाना बुना है कि राज्य में हरतरफ खुशहाली की लहर नजर आती है।