Site icon Pratap Today News

दीपोत्सव के ऐतिहासिक आयोजन में टेंट से लेकर मंदिर तक की यात्रा का होगा चित्रांकन

अनुराग पांडेय की रिपोर्ट

अयोध्या। रामनगरी में इस बार के दीपोत्सव को आकर्षक, भव्य, अद्भुत व ऐतिहासिक बनाने की कवायद तेज हो चली है। राम की पैड़ी पर इस बार 23 अक्तूबर को 14.50 लाख दीप जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना है। गत वर्ष 9,41,551 दीपक एक साथ जलाकर रिकॉर्ड बनाया गया था। वहीं राम की पैड़ी पर रामलला की टेंट से लेकर मंदिर तक की यात्रा को चित्रों के जरिए दर्शाए जाने की योजना बन रही है। दीपोत्सव में रामलला व राममंदिर की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी।

हर बार की तरह इस बार भी राम की पैड़ी के मुख्य स्टेज के सामने के घाट को रामायणकालीन थीम पर दीपों व चित्रों से भव्य व दिव्य तरीके से सजाया जाएगा। मुख्य स्टेज के सामने भगवान रामलला व राममंदिर की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। इस चित्रांकन के जरिए टेंट में विराजमान रामलला की मंदिर तक की सुदीर्घ यात्रा को भी दर्शाने का प्रयास होगा।

इस झांकी को भव्यता करने के लिए अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विनोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में 200 छात्र-छात्राओं की टीम जुटेगी। इस बार दीपोत्सव का दायरा बढ़ने की संभावना है। राम की पैड़ी के 32 घाटों के अलावा चौधरी चरण सिंह के घाटों को भी दीपोत्सव का हिस्सा बनाया जा सकता है।

Exit mobile version