Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जिला मलेरिया अधिकारी – डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी के नेतृत्व में जनपद अलीगढ़ में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय टीम द्वारा ग्राम समस्तपुर हरदुआगंज, ग्राम चांदगढ़ी छर्रा, ग्राम सूरतग़ढ भवीगड़, घरबरा टपल में निरोधात्मक कार्यवाही की गई। आशाओं के साथ हाउस टू हाउस सर्वे कर लार्वा धनात्मक पात्रों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।

एंटी लार्वा दवा का स्प्रे कर फोकल स्प्रे भी कराया गया । नगरीय मलेरिया टीम द्वारा डेंगू संवेदनशील क्षेत्रों रघुवीर पूरी,सारा हकीम, केला नगर, रंग महल, लोधी नगर, मौलाना Azad नगर, बेगम बाग, रा.वन टीला, जीवनगढ़, भुजपुरा इत्यादि में हाऊस टू हाउस सर्वे कर सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की गई । एंटी लार्वा दवा व pyrethrum दवा का छिड़काव किया गया। लार्वा धनात्मक पात्रों का त्वरित निस्तारण कर लोगों को डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने हेतु पानी इकठ्ठा न होने देने, कूलर का पानी

हर 3-4 दिन में बदलने, उसे जूने से रगड़कर साफ करने, अपने आस पास साफ सफाई रखने, पूरी बाजू के कपड़े पहनने, बुखार होने पर केवल पैरासिटामोल लेने, बीमार होने पर सरकारी अस्पताल से दवा लेने हेतु प्रेरित किया गया । जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय टीम द्वारा में AMO राजेश गुप्ता , एसलटी भानू प्रताप, SMI ऋषि, MI राजेश, MI मोनू, SFW अजय, FW मदन मोहन, अन्य उपस्थित रहे। जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार डेंगू मलेरिया से बचाव हेतु 12 सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के संवेदनशील ग्रामों/क्षत्रों में हेल्थ कैंप लगाए गए तथा ब्लड स्लाइड बनाई गई।

Exit mobile version