नीरज जैन की रिपोर्ट
इटावा । पूर्व दस्यु सुंदरी एवं चंबल के कुख्यात डकैत निर्भय गुर्जर के मुंह बोले बेटे श्याम की पत्नी 17 साल बाद आजीवन कारावास की सजा काट कर जिला कारागार से हुई रिहा। एक ज़माने में चंबल के बीहड़ों में ए के-47 के साथ जींस में फोटो वीडियो बनवाने का का शोक रखने वाली सरला जब देर शाम जेल से रिहा हुई तो मीडिया के कैमरे से बचती हुई अपने भाई के साथ भाग कर गाड़ी में बैठ जिला जेल से रवाना हो गई।
11 साल की उम्र में डकैत निर्भय गुर्जर के द्वारा अपहरण कर चंबल लाई गई सरला की शादी निर्भय ने अपहरण कर लाए गए अपने मुंह बोले बेटे श्याम जाटव से 13 साल की उम्र में करा दी थी तभी से सरला चंबल में दस्यु सुंदरी के नाम से पहचानी जाने लगी थी । 2005 में सरला ने किया था सरेंडर तब से ही वो इटावा जेल में अपनी सजा काट रही थी अपहरण समेत कई मुकदमे सरला जाटव पर लगे हुए थे।
दो दशक पूर्व चम्बल के बीहड़ों में आतंक का पर्याय बनी दस्यु सुंदरी सरला कल देर शाम अपने गुनाहों की सज़ा काटकर 17 साल बाद इटावा जेल से रिहा हो गई ! महज 11 साल की उम्र में दस्यु सम्राट निर्भय गुर्जर द्वारा सरल का अपहरण कर चम्बल के बीहड़ों में लाया गया था ! दस्यु सम्राट निर्भय ने अपने मुँह बोले भाई श्याम की शादी दो साल बाद महज 14 साल की सरला से करा दी थी ! दस्यु सुंदरी सरला अपहरण करने में माहिर होने के साथ-साथ जीन्स पहनने की शौकीन थी ,दस्यु सुंदरी पर कई जघन्य आपराधिक मामले दर्ज थे।