Site icon Pratap Today News

जमालपुर और इंद्रा नगर में हाऊस टू हाउस सर्वे कर सोर्स रिडक्शन की गई कार्यवाही

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत एंटी लार्वा दवा का स्प्रेकर फोकल स्प्रे भी कराया गया

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी के नेतृत्व में जनपद अलीगढ़ में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय टीम द्वारा माननीय बरौली विधायक श्री ठाकुर दलवीर सिंह के आवास व आसपास के क्षेत्रों में निरोधात्मक कार्यवाही की गई। हाउस टू हाउस सर्वे कर लार्वा धनात्मक पात्रों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। एंटी लार्वा दवा का स्प्रे कर फोकल स्प्रे भी कराया गया।

लोधा में शाहपुरकुतुब, हरदुआगज में वरोठा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकराबाद अंर्तगत ग्राम खेड़ा नारायन सिंह में एचएस श्री उमेश कांत, बीएचडब्लू श्री अमित, ग्राम प्रधान श्री नेपाल सिंह एसएमआई ऋषि, जितेंद्र, राजेश, धर्मेंद्र व ग्राम आशा के साथ ग्राम में सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की गई । नगरीय मलेरिया टीम द्वारा डेंगू धनात्मक पाए गए मरीजों के क्षेत्रों सासनी गेट, बरौला, मामू भांजा, जमालपुर तथा इंद्रा नगर में हाऊस टू हाउस सर्वे कर सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की गई ।

एंटी लार्वा दवा व प्रिथरम दवा का छिड़काव किया गया। लार्वा धनात्मक पात्रों का त्वरित निस्तारण कर लोगों को डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने हेतु पानी इकठ्ठा न होने देने, कूलर का पानी हर तीन से चार दिन में बदलने, उसे जूने से रगड़कर साफ करने, अपने आस पास साफ सफाई रखने, पूरी बाजू के कपड़े पहनने, बुखार होने पर केवल पैरासिटामोल लेने, बीमार होने पर सरकारी अस्पताल से दवा लेने हेतु प्रेरित किया गया । जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय टीम द्वारा में

डॉ हशमत उस्मानी एएमओ राजेश गुप्ता , एसलटी भानू प्रताप, एमआई मोनू, एसएफडब्ल्यू अजय, एफडब्ल्यू मदन मोहन, अन्य उपस्थित रहे। जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार डेंगू मलेरिया से बचाव हेतु 12 सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के संवेदनशील ग्रामों/क्षत्रों में हेल्थ कैंप लगाए गए तथा ब्लड स्लाइड बनाई गई।

Exit mobile version