Site icon Pratap Today News

विद्युत संशोधित विधेयक 2022 से आक्रोशित किसान, नौजवानों ने दर्जनों गाड़ियों के साथ पहुंचकर

आसपुर चौराहे सहित उत्तर प्रदेश के गांव गांव में प्रतियां जलाकर आक्रोश व्यक्त करते हुए विधेयक को रद्द करने की मांग की

नीरज जैन की रिपोर्ट

एटा। संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के आवाहन पर अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक जनपद में गांव गांव एकत्रित होकर विद्युत संशोधन विधेयक 2022 की प्रतियां जलाने का काम किया और सरकार द्वारा लगातार किसान, मजदूर विरोधी बनाई जा रही नीतियों का खुलासा करते हुए किसानों से आंदोलन को तैयार रहने के लिए आह्वान किया एवं जनपद एटा के आसपुर चौराहे पर बिधुत संशोधन विधेयक 2022 की प्रतियां जलाने के समय दर्जनों गाड़ियों के साथ क्षेत्रीय किसान, मजदूर, नोजवान, महिलाओं ने पूरे जोश खरोश के साथ प्रदर्शन को सफल बनाते हुए सरकार मैं बैठे लोगों से कहा कि हिंदुस्तान का किसान, नौजवान किसी भी हाल में उसके खिलाफ बनने वाली नीतियों को बर्दाश्त नहीं करेगा

इसलिए सदन में बैठे लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए देश की गरीब आवादी के लिए योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू कराने का काम करे एवं भारत देश में गरीब मजदूर किसान की लगभग 85 फ़ीसदी आबादी है उसके हिसाब से सरकार को निरंतर कार्य करते हुए आने वाली योजनाओं को सुलभ एवं सुगम बनाते हुए भ्रष्टाचार मुक्त लाभार्थी तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई जाए एवं देश और प्रदेश में विभिन्न विभागों में बैठे भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों की दाढ़ से भ्रष्टाचार रूपी खून लग गया है इसलिए उक्त अधिकारियों की आय से अधिक संपत्तियों की जांच करा कर तत्काल जेल भेजा जाए जिससे बचे हुए अधिकारी कर्मचारियों का भ्रष्टाचार से मोह भंग हो सके एवं आम जनमानस के हित में निरंतर

निस्वार्थ भाव से कार्य करते रहें उपस्थित किसान नौजवानों ने गांव- गांव पहले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रतिज्ञा करते हुए तय किया गया कि संगठन की मासिक बैठकों में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर किसान मजदूर की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे साथ ही भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारी कर्मचारियों की पोल खोलते हुए अपने कार्य के प्रति लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों की पोल खोलने का काम संगठन के ईमानदार पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता करेंगे जिसे अपनी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया के सहयोग से हम आम जनमानस सहित सरकार तक पहुंचा कर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई कराने का काम करेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, प्रदेश सचिव बबलू नागर, जिला संरक्षक जदुबीर सिंह, मो0 अब्दुल कादिर प्रधान, मुकेश कुमार प्रधान, संजू शाक्य, डॉ बलबीर सिंह, आसाराम सिंह, रामबाबू, गजराज सिंह, चंद्रपाल सिंह, वसीम खान, मुंशीलाल, गुरदयाल सिंह, नवल सिंह शाक्य, सुल्तान सिंह, मुन्नीदेवी, सुनीता देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version