Site icon Pratap Today News

आखिर क्या है ये रोबोटिक मशीन और कैसे करेगी सीवर की सफाई- जानने के लिए दी गयी लिंक पर क्लिक करें और खबर को पूरा पढ़ें

रोबोटिक मशीन से सीवर सफाई का हुआ ट्रायल- नगर आयुक्त ने खुद परखा रोबोटिक मशीन को

नगरायुक्त ने ख़ुद ऑपरेट करके रोबोटिक मशीन के बारे में जानी बारीकिया

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । नगरीय क्षेत्र की बंद सीवर लाइनों की रोबोटिक मशीन से सफाई कराए जाने और सीवर सफाई कार्य को प्रभावी बनाए जाने के उद्देश्य से नगर आयुक्त गौरांग राठी की पहल पर अलीगढ़ स्मार्ट सिटी जल्द जेम पोर्टल के माध्यम से केरल की जन रोबोटिक इन्नोवेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 2मशीन लेने जा रहा है मशीनों की आपूर्ति के लिए अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा संबंधित फर्म को वर्क ऑर्डर दे दिया गया है।

मंगलवार को महानगर के वार्ष्णेय कॉलेज निकट गांधी नगर के पास पुल के नीचे केरल की जन रोबोटिक इन्नोवेशन प्राइवेट कंपनी की तकनीकी टीम ने आपूर्ति दिए जाने से पूर्व रोबोटिक मशीन का डेमों नगर आयुक्त गौरांग राठी के समक्ष दिया। नगर आयुक्त नेतकनीकी टीम से मशीन के बारे में जानकारी लेते हुए इसके ऑपरेटिंग सिस्टम को देखा और खुद मशीन को ऑपरेट किया ।

नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया सीवर लाइन कि रोबोटिक मशीन से सफाई कराए जाने के सार्थक परिणाम सामने आएंगे जहां एक और मैनुअल लेबर की जान के जोखिम का खतरा खत्म होगा तो वही इस मशीन की मदद से सीवर लाइन में कार्बन मोनोऑक्साइड हाइड्रोजन सल्फेट मेथेन धुंआ, अमोनिया गैस रिसाव का अलर्ट, रोबोटिक मशीन के मॉनिटर पर डिस्प्ले के साथ-साथ बहुत ही कम समय में सीवर लाइन की अधिक से अधिक सफाई संभव हो सकेगी जिससे मैनपॉवर और समय की बचत होगी।

उन्होंने बताया रोबोटिक मशीन में गैस सेंसर, रोबोटिक हैंड रोबोटिक लेग, नाईट विजन 3 ip68 कैमरा, 3 लाइट के साथ 10.3 इंच की डिस्प्ले के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने का प्रबंध है। इस मशीन के साथ सीवर सफाई में लगे कर्मचारियों की सहूलियत के लिए पीपी किट रेनकोट wast कलेक्टिंग ट्रे और मशीन के ऑपरेटिंग सिस्टम को प्रभावी बनाने के लिए जनरेटर और कॉम्प्रशर साथ में अटैच है

कंपनी के रीजनल मैनेजर निपिन ने बताया कि इस मशीन की मदद से एक मशीन लगभग 15 से 20 सीवरमैन हॉल की सफाई आधुनिक तकनीक और पूर्ण सुरक्षा के साथ कर सकेगी जबकि अमूमन कर्मचारियों की मदद से 8 से 10 मेनहोल ही एक ही दिन में साफ़ हो पाते है।
अलीगढ़ नगर आयुक्त की पहल पर अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहयोग से नगर निगम अलीगढ़ को जल्द लगभग ₹ 88.20 लाख की कीमत की दो रोबोटिक मशीनें मिलने वाली हैं।

नगरायुक्त गौरांग राठी ने बताया ने अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा रोबोटिक मशीन की आपूर्ति के लिए संबंधित फर्म को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है आपूर्ति देने से पहले इसकी कार्यक्षमता और कार्यशैली का आकलन किया गया है *उन्होंने बताया स्वच्छता के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर अलीगढ़ वासियों को अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की तरफ से दो रोबोटिक मशीनों की सौगात मिलेगी।

Exit mobile version