Site icon Pratap Today News

नगर पंचायत मडराक का नाम बदलने पर क्षेत्रीय लोगों में भारी असंतोष-विवेक बंसल

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । नगर पंचायत मडराक का नाम बदला जाने की शासन की प्रक्रिया को लेकर क्षेत्रीय नागरिकों में भारी असंतोष है I कांग्रेस पार्टी के प्रमुख क्षेत्रीय कार्यकर्ता विनीश कुमार सिंह तौमर द्वारा इस विषय में जब हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल को बताया तो विवेक बंसल ने प्रमुख क्षेत्रीय नागरिकों और कांग्रेसजनों के साथ राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन अपर ज़िलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी को दिया I

ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि इतिहास के पन्नों में दर्ज मडराक का बदले जाने की शासन की योजना को रोका जाये अन्यथा क्षेत्रीय नागरिक भारी आन्दोलन करने के लिए विवश होंगे I इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि भाजपा की देश और प्रदेश की

सरकारें शहरों और अन्य प्रमुख स्थानों के नाम धार्मिक आधार पर बदलकर सिर्फ़ नागरिकों की भावनाओं को भड़का रही हैं जनहित के कार्यों की ओर ध्यान न देकर सिर्फ़ धार्मिक मुद्दों पर जनता को बेवकूफ़ बना रही हैं I मडराक देश के स्वाधीनता संग्राम का एक प्रमुख गवाह है लेकिन भाजपा सरकार मडराक की इस एतिहासिक पहचान को धार्मिक आधार पर ख़त्म करने का प्रयास कर रही है भाजपा के इन मंसूबों को क्षेत्रीय जनता पूरा नहीं होने देगी I

Exit mobile version