Site icon Pratap Today News

मुरैना में दो लड़किया आपस में भिड़ी चले लात घूसे घसीट घसीटकर पीटा

राहुल वर्मा की रिपोर्ट

ग्वालियर। मुरैना में एक कोचिंग सेंटर के बाहर 2 छात्राएं आपस में भिड़ गईं। एक छात्रा ने दूसरी के बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद 2 लड़कियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसे लात-घूंसे मारे। एक लड़की ने गला पकड़कर दबा दिया। गुस्साई छात्राओं ने लड़की के बैग में पानी डाल दिया, जिससे उसके नोट्स भीग गए। छात्राओं की मारपीट का विडियो एक ने बना लिया और वायरल कर दिया। विडियो सामने आने पर पुलिस ने बताया अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।

कैलारस में पुरानी सब्जी मंडी की रसोइया गली स्थित एक कोचिंग सेंटर के सामने शनिवार को दो छात्राओं के बीच चुगलखोरी को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस दिन तो मामला कोचिंग के भीतर ही शांत हो गया। अगले दिन सोमवार को जब दोनों का कोचिंग में सामना हुआ तो फिर विवाद हो गया। कोचिंग क्लास खत्म होने के बाद जैसे ही छात्रा बाहर आईं, दूसरी छात्रा ने अपनी 2 सहेलियों के साथ उसे घेर लिया। अपनी 2 सहेलियों के साथ उसे घेर लिया। पहले दोनों के साथ जमकर बहस हुई फिर मारपीट शुरू हो गई।

बीच सड़क पर गिराकर जमकर लात-घूंसे बरसाए गए। दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचे। विडियो वायरल होने के बाद मामला कैलारस पुलिस तक भी पहुंचा। छात्राओं के पेरेंट्स कैलारस थाने तक पहुंचे। लेकिन समझौता कर लिया। कैलारस थाना प्रभारी वेदेन्द्र कुशवाह का कहना है कि दोनों पक्षों ने राजीनामा कर लिया है। अगर फरियादी हमारे पास केस दर्ज कराने आते हैं तो हम मामला दर्ज जरूर करेंगे।

Exit mobile version