एसएसपी ऑफिस पर काफी देर तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
नीरज जैन की रिपोर्ट
बरेली । सोमवार की दोपहर एक सिरफिरी महिला ने एसएसपी आफिस में अपना आपा खो दिया।महिला ने दरोगा पर चप्पलों से हमला कर दिया।महिला फरीदपुर थाने में तैनात रहे दारोगा की तरफ चप्पलों का हार लेकर दौड़ पड़ी।इसके बाद दरोगा पर चप्पलों की बारिश शुरु कर दी। दरोगा पर चप्पलों की बारिश होने से वहां हड़कंप मच गया।मौके पर मौजूद महिला सिपाही और स्थानीय लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन महिला तब तक दारोगा को दे दनादन कई चप्पलें मार चुकी थी। महिला को पुलिस ने महिला थाने भेज दिया है।
चप्पलों का हार लेकर दौड़ पड़ी महिला
फरीदपुर की रहने वाली महिला का आरोप है कि वहां रहने वाले लोगों ने उसका कई वर्षों तक शारीरीक शोषण किया था। इसकी शिकायत लेकर वो सोमवार दोपहर एसएसपी ऑफिस में शिकायत करने आई थी। इस दौरान फरीदपुर में तैनात रहे दारोगा मोहित चौधरी उसे एसएसपी ऑफिस में दिखाई दे गए। दरोगा को देखते ही महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।वह दारोगा पर चप्पलों का हार लेकर दौड़ पड़ी।
शिकायत का संज्ञान नहीं लेता
इस दौरान घटना से हड़कंप मच गया।वहां मौजूद लोगों और महिला सिपाही ने बीच-बचाव कर महिला को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल से महिला थाने भेज दिया। महिला का आरोप है कि वह कई बार फरीदपुर थाने अपनी शिकायत लेकर जा चुकी है,लेकिन वहां तैनात दारोगा मोहित चौधरी कभी उसकी शिकायत का संज्ञान नहीं लेता। इसी वजह से आज वह गुस्सा गई थी।
एसपी ग्रामीण ने बताया
कुछ लोगों ने बताया कि दरोगा की तैनाती प्रेमनगर कोतवाली की एक चौकी पर है।इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है एक महिला एसएसपी ऑफिस में एक सब इंस्पेक्टर का आक्रामक हो रही हैं। इस वीडियो की जांच कराई गई। इसमें एक महिला बार-बार शिकायत करती नजर आ रही है । उनकी शिकायत गलत थी। महिला अक्सर प्रार्थना पत्र देती हैं । उनकी मंशानुसार कार्रवाई न होने पर उग्र हो जाती हैं।आक्रामक व्यवहार करती हैं।