Site icon Pratap Today News

मोटर साईकिल चोरो पर पुलिस नें कसा शिकंजा

कई कटी हुई मिली बाईक, सीसीटीवी फुटेज से पकड़े चोर – प्रभारी नीरज कुमार

नाज़िम बैग की रिपोर्ट

जहांगीराबाद । कोतवाली क्षेत्र व नगर में रात कों घर के बाहर ख़डी बाइको कों बनाते थें अपना निशाना, आपराधिक किस्म की गतविधियों कों नहीं दिया जायेगा बढ़ाबा बोले प्रभारी। नगर व क्षेत्र बाईक चोरी की घटनाओं का प्रतिदिन चोरी होना आम हों गया था।कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार नें चार्ज लेते हीं पुलिस टीम के साथ सक्रियता दिखाते हुये बाईक चोरों के लिये एक टीम गठित की और सफलता पूर्वक उन बाईक चोरो के करीब पहुंचकर उनको धरदबोचा। चोरो के पास से चोरी की

कटी हुई बाईक व कल पुर्जे बरामद किये। जानकारी के मुताबिक पुष्पेंद्र पुत्र मुकुटलाल व अमित पुत्र विजय कुमार एवं एक बालचारी बाईक चोरी जैसी घटनाओं कों अन्जाम दिया करते थें । प्रभारी नीरज कुमार नें बताया की इस क्षेत्र में आपराधिक किस्म की गतबिधियों कों कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Exit mobile version