Site icon Pratap Today News

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना अलीगढ़ इकाई द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ

संजय महेश्वरी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना अलीगढ़ इकाई द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव’ कार्यक्रम जिला अध्यक्ष वीरांगना ममता सिंह के नेत्रत्व मे जिला महासचिव वीरांगना सीमा जादौन जी के देहली गेट स्थित आवास पर आयोजित किया गया । कार्यक्रम मे सभी बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम मे राधा कृष्णा रूपसज्जा रखी गयी जिसमें हमारे नन्हे मुन्ने राधा और कृष्णा जी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया । श्री कृष्ण भजनों पर बहनों एवं बच्चों के शानदार डांस ने कार्यक्रम को शानदार बना दिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन की वरिष्ठ संरक्षक श्रीमती अशोक तोमर दीदी ने भगवान श्री कृष्णा की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर किया और भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर सत्कर्म करने का संदेश दिया ।

दिशा राघव राधा रानी एवम वीर सिंह श्री कृष्ण बनने पर पुरस्कृत किया गया जबकि प्रांजुल जादौन ने डांस मैं विजयी रही अमृता सिंह ने श्री कृष्ण भगवान के भजन से सभी को मंत्रमुग्ध किया महानगर अध्यक्ष मीरा जादौन ने सभी वीरांगनाओं का आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम में कविता राघव पूजा सेंगर निर्मल तोमर साधना तोमर बबीता सिंह मोना ठाकुर ऋतु सिंह रंजना सेंगर गीता देवी रुचि राघव अमृता सिंह सपना तोमर रजनी सिंह एवं सपना सहित अनेक वीरांगनाएं उपस्थित रही।

Exit mobile version