Site icon Pratap Today News

श्री गंगासेवा समिति ने एक स्वच्छता अभियान हर महीने के अन्तिम रविवार को महानगर के मंदिरों में चलाया

संजय महेश्वरी की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ । श्री गंगासेवा समिति की ओर से एक स्वच्छता अभियान हर महीने के अन्तिम रविवार को महानगर के मंदिरों में किया जाता है । सफाई अभियान का शुभारंभ समिति के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा भैया जी के संयोजकत्व में नवदुर्गा मंदिर नौरंगाबाद किया गया । इसमें समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पूरे मंदिर परिसर तथा गेट की सफाई सफाई उपकरणों व जल के साथ कुशलतापूर्वक बड़े मनोयोग से की । सफाई अभियान के पश्चात एक सूक्ष्म विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया

जिसमें नव दुर्गा मंदिर के महंत स्वामी भगवान दास जी महाराज ने कहां कि स्वच्छता सभी को प्रिय होती है उन्होंने बाह्य स्वच्छता के साथ साथ मन की स्वच्छता पर भी जोर दिया । मंदिरों पर भक्तजनों का पूजन हेतु पदार्पण होता है स्वच्छता से हानिकारक कीटाणुओं का नाश होता है । आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने कहा के मंदिर सनातन धर्म की आस्था के केंद्र हैं इनको स्वच्छ रखना प्रत्येक भक्तजन को आवश्यक है। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा भैया जी ने कहा कि स्वच्छता का

यह कार्यक्रम मंदिरों पर अनवरत रूप से चलाया जा रहा है मंदिर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सर्व कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा भैया जी आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी रीता राजपूत नीलेश उपाध्याय(पार्षद)श्रीमती आभा वार्ष्णेय, धर्मेंद्र स्वामी , जलालुद्दीन मलिक ,दयाशंकर शर्मा, गिर्राज शर्मा , ओ पी वर्मा लालाजी, , श्रीमतीकल्पना वार्ष्णेय केअतिरिक्त अनेक लोगों ने भाग लिया ।

Exit mobile version