Site icon Pratap Today News

राधे राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट द्वारा सिलाई,ब्यूटीशियन,मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । राधे राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट द्वारा इगलास,बेसवा स्थित तमन्ना ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र पर सिलाई,ब्यूटीशियन,मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता का शुभारंभ पंडित राम गोपाल शास्त्री,अमित शर्मा,वकील मोहम्मद,हनीफ खान द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर माल्यार्पण हुआ।

प्रतियोगिता में 80 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया|प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने बड़ी सुंदर ब्राइडल सजाकर, परिधान पहनकर अपनी योग्यता का परिचय दिया| सभी छात्राओं ने अलग अलग प्रकार की वेशभूषा पहनकर राज्यों की संस्कृति का अभिवादन किया|गौरव सोशल एण्ड डवलपमेंट सोसायटी के निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की बहनों,महिलाओं को रोजगार परक बनाना है जिससे वह अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजली शर्मा ने,द्वितीय स्थान फरजाना ने,तृतीय स्थान सलोनी ने प्राप्त किया| प्रतियोगिता का निर्णय नजराना बेगम,सीमा सैफी व गुंजन शर्मा,सुम्या ने किया|इस प्रतियोगिता में प्रीति,रूबी, सपना,नंदनी,बबली,काजल, सपना,पूजा,रेनू,कृष्णा,सुमन, शिवानी,सलोनी,फिरदोस,नीतू, प्रिया,झलक,मधु,सविता,संगीता, खुशबू,अंजलि,तमन्ना,आदि बहनों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

Exit mobile version