मो.अज़ीम खान की रिपोर्ट
महाराष्ट्र। औरंगाबाद में एक अनार और सौ बीमार वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी मतलब किसी एक चीज के पीछे कई लोगों का हाथ धोकर पीछे पड़ जाना ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले से सामने आई है जहां एक बॉयफ्रेंड के लिए दोनों लड़कियों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हुई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पूरा मामला औरंगाबाद के पैठण इलाके का है
जहां दो लड़कियां बस स्टैंड पर आपस में भिड़ गईं दरअसल वो दोनों एक ही लड़के से प्यार करती थीं जब उनमें से एक लड़की ने बॉयफ्रेंड को दूसरी लड़की के साथ देख लिया तो वह भड़क उठी पहले तो दोनों लड़कियों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हुई और फिर देखते ही देखते उनके बीच लड़ाई होने लगी झगड़ा बढ़ता देख उनका बॉयफ्रेंड मौके से भाग गया इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस दोनों लड़कियों को थाने ले आई हालांकि थाने में पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।