सलाहुद्दीन अयूबी की रिपोर्ट
गोवा । सोनाली मर्डर केस में जांच हुई तेज सोनाली हत्याकांड में सीबीआई की मांग तेज सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने उठाई है मांग बताया है कि गोवा पुलिस जांच के लिए जाएगी हरियाणा गुरुग्राम हिसार समेत कई जगह करेगी जांच पड़ताल सोनाली फोगाट मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है उनकी मौत से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज और विडियो भी सामने आये है जिसमें सोनाली नशे की हालत में और लंगड़ा कर चलकर दिखाई दे रही और एक व्यक्ति उनको
सहारा देकर लेता नजर आ रहा इसके पहले गोवा पुलिस ने बताया था कि सोनाली को जबरदस्ती ड्रगस दिया गया था ये खुलासा भी गोवा पुलिस ने सीसीटीवी विडियो के आधार पर किया था वही दो आरोपियों ने भी यह बात कबूल कर ली गई गिरफ्तार में 4 आरोपी है पुलिस मामले जांच में जुटी।
सुधीर सांगवान के गांव से एक ब्यान सामने आया है
सोनाली फोगाट के पीए और उसकी हत्या आरोप के मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान के पैतृक गांव नूरन खेड़ा में ग्रामीणों ने सुधीर सांगवान पर लगे आरोप को बताया निराधार गांव वालों ने कहा कि सुधीर और उसका परिवार बहुत ही पढ़ा लिखा है,वहीं सुधीर ने वकालत की हुई है उन्हे यकीन नहीं हो रहा है कि सुधीर ऐसा कर सकता है पिता मां और पत्नी नौकरी करते है पैसों के लिए वह मर्डर नहीं कर सकता,सोनाली की हत्या राजनीतिक साजिश हो सकती है उसे सिर्फ मोहरा बना कर फंसाया जा रहा है,
गांव से परिवार कई सालो से बाहर रोहतक में रह रहा है,सुधीर जब भी आता था वह सब के साथ अच्छे से बोलता था सुधीर इनलो का कार्यकर्ता भी रहा है,सुधीर सोनाली के साथ साथ कई सालो से रह रहा था अगर वह ब्लैकमेल कर रहा था उसके परिवार तब कहां थे हत्या तो उसने स्वीकार की है मगर इसके पीछे क्या साजिश रही उसकी सरकार निष्पक्ष जांच करवाए ताकि सब साफ हो सके।