Site icon Pratap Today News

सीएमओ कार्यालय में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति बैठक

अन्नू सोनी की रिपोर्ट 

अलीगढ़, सीएमओ की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्य की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक की शुरुआत में ही जनपद के समस्त सीएचसी एवं पीएचसी के ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देशित देते हुए कहा – कि जिला चिकित्सालयों व सीएचसी/पीएचसी में आने वाले जच्चा-बच्चा के मरीजों को कम से कम 48 घंटे हॉस्पिटल में रखा जाए। जिससे बच्चे को लगने वाला टीका समय से लग जाए। वहीं पीएमएमवीवाई एवं पीएमएसएमए, जेएसएसके कार्यक्रम के अंतर्गत व राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम समेत अन्य विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर जोर दिया गया। बैठक में जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक ने ई-कवच एप के बारे में जानकारी दी।

सीएमओ ने सभी ब्लाक के बीपीएम और बीसीपीएम को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में पीएमएमवीवाई के तहत सरकारी अस्पतालों में योजनाओं को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दी जा रही धनराशि के बारे में समीक्षा के दौरान अवगत कराया। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के दौरान अस्पतालों को साफ-सुथरा बनाया जाए तथा धनराशि का सदुपयोग की जाए इन मुद्दों पर चर्चा की गई।
इसके अलावा उन्होंने डिप्टी डीआईओ को भी निर्देश दिए कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के कार्य में भी तेजी लायी जाए। जिस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रभाव नहीं है, वहां पर भी प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण का कार्य सुनिश्चित कराया जाए। इस दौरान सोशल डिसटेसिग व मास्क लगाने के बारे में भी जानकारी दी गई।

बैठक में सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, सीएमएस डॉ. रेनू शर्मा, डीआईसी मैनेजर, अबन हेल्थ कोऑर्डिनेटर एवं सभी ब्लाक के एमओआईसी उपलब्ध तथा सभी पार्टनर्स संस्थाएं मौजूद रही।

Exit mobile version