Site icon Pratap Today News

थाना महुआखेड़ा में हुआ अनावासीय भवनों का वर्चुअली लोकार्पण, सांसद,विधायक एवं डीआईजी, डीएम, एसएसपी रहे मौजूद

वर्चुअल कार्यक्रम की एसएसपी द्वारा की गई मेजबानी, आत्मिक रूप से कराया गया आयोजन

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ जनपद में 24 अगस्त 22 को थाना महुआखेडा के अनावासीय भवनों,थाना गंगीरी में 16 कर्मियों के लिए हॉस्टल ,बैरक एवं विवेचना कक्ष व छेरत पुलिस लाईन में 200 व्यक्तियों हेतु पुरुष बैरक का मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ के द्वारा वर्चुअल उदघाटन किया गया।

जिसमें राजवीर सिंह, सांसद एटा,मानवेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद, ऋषिपाल सिंह, सदस्य विधान परिषद, रवेन्द्र पाल सिंह विधायक, छर्रा विधान सभा क्षेत्र अलीगढ़, अनिल पाराशर विधायक कोल विधान सभा क्षेत्र, अलीगढ़, राज कुमार सहयोगी विधायक इगलास विधान सभा क्षेत्र, अलीगढ़, मुक्ता राजा विधायक, अलीगढ़ शहर,

अलीगढ़, विवेक सारस्वत महानगर अध्यक्ष भाजपा अलीगढ़ विजय सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष अलीगढ़ तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ रेज अलीगढ़ दीपक कुमार एवं अलीगढ़ के जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं जनपद अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे । उक्त कार्यक्रम का प्रसारण यू-ट्यूब के माध्यम से थाना महुआखेडा में किया गया ।

जनपद को बेहतर पुलिसिंग प्रदान करने की प्राथमिकता व कर्मचारियों को बेहतर आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराने के अनुक्रम में एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी द्वारा अल्प समय में महुआखेडा के अनावासीय भवन, थाना गंगीरी में 16 कर्मियों के लिए हॉस्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष व छेरत पुलिस लाईन में 200 व्यक्तियों हेतु पुरुष आरक्षियों की क्षमता वाले आधुनिक पुरुष हॉस्टल एवं बैरक का निर्माण कार्य व समस्त औपचारिकताएं पूर्ण की गईं ।

◆ थाना महुआखेडा में आधुनिक कमरे, स्वागत कक्ष,आगन्तुक कक्ष आदि तैयार किये गये हैं तथा अग्नि सुरक्षा हेतु फायर एक्स्टिंग्युशर व अन्य उपकरण स्थापित किये गये हैं ।

◆ थाना गंगीरी में आधुनिक कमरे, किचन,शौचालय आदि तैयार किये गये हैं तथा अग्नि सुरक्षा हेतु फायर एक्स्टिंग्युशर व अन्य उपकरण स्थापित किये गये हैं ।

◆ छेरत पुरुष हास्टल में आधुनिक कमरे, मनोरजंन कक्ष, किचन,शौचालय आदि तैयार किये गये हैं तथा अग्नि सुरक्षा हेतु फायर एक्स्टिंग्युशर व अन्य उपकरण स्थापित किये गये हैं ।

★ सम्पूर्ण परिसर में वृक्षारोपण कर स्वच्छ एवं हरा-भरा वातावरण तैयार किया गया है । जिससे कर्मचारी तनाव मुक्त रह सकें ।

Exit mobile version