Site icon Pratap Today News

जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से किये गये कार्यों का आने वाले समय में मिलेगा लाभ

प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनमानस को जल संरक्षण एवं भूगर्भ जल के विवेकपूर्ण उपयोग के प्रति किया जाए जागरूक

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़ । भारत सरकार द्वारा नामित चीफ नोडल अधिकारी डा0 ओ0पी0 चौधरी संयुक्त सचिव, वंदना गौतम उप निदेशक/सहायक चीफ नोडल अधिकारी एवं पी0के0 अग्रवाल वैज्ञानिक की अध्यक्षता में नवीन कलैक्ट्रेट सभागार में जल शक्ति अभियान ’’कैच द रेन’’ के अन्तर्गत कराए गये कार्यों के सफल संचालन के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक भाल चन्द्र त्रिपाठी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई वी0एस0 सुमन, नोडल अधिकारी एवं जिला

वनाधिकारी दिवाकर वशिष्ठ, सहायक अभियंता भूगर्भ जल विभाग आगरा श्रीमती नम्रता जायसवाल, अधिशासी अभियंता गंग नहर पवन कुमार, अधिशासी अभियंता नलकूप गोवर्धन सिंह एवं जिला उद्यान अधिकारी डा0 धीरेन्द्र सिंह समेत अन्य जनपद स्तरीय व खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत उपस्थित रहे।

चीफ नोडल अधिकारी डा0 ओ0पी0 चौधरी द्वारा जल संरक्षण, कैच द रेन कार्यक्रम के अन्तर्गत कराए गये कार्यों की विभागवार गहन समीक्षा की गयी। उन्होंने जनपद के समस्त विकासखण्डों में निर्मित कराये गये अमृत सरोवर के तहत तालाब व लघु सिंचाई विभाग द्वारा गत वर्षों में निर्मित कराए गये चैक डेम, मत्स्य विभाग द्वारा निर्मित कराए गये तालाबों, वन विभाग द्वारा कराए गये वृक्षारोपण और ग्राम पंचायतों के विद्यालयों, पंचायतघरों में निर्मित कराये गये ।

रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की समीक्षा करते हुए किये गये कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इन कार्यों से जनपद के जलस्तर में वृद्धि होने के साथ ही पेयजल की गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने निर्देश दिये कि जल संरक्षण एवं भूगर्भ जल के विवेकपूर्ण उपयोग के सम्बन्ध में जनमानस को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक किया जाए।

Exit mobile version