Site icon Pratap Today News

टीबी रोगियों की खोज के लिए अभियान शुरू सीएमओ – डॉ. नीरज त्यागी

आशा व एएनएम घर-घर जाकर टीबी रोगियों की करेंगी स्क्रीनिंग

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़। देश को वर्ष 2025 तक क्षय रोग मुक्त बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भी क्षय रोगियों को चिन्हित करने कार्य करेंगे। इसके लिए बुधवार को डीडीयू अस्पताल व मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के सभागार में सीएचओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया। यह प्रशिक्षण शनिवार तक सम्पन्न होगा। अभियान के दौरान जिले के 210 सीएचओ टीबी के मरीजों को खोजकर उनका इलाज करवाना सुनिश्चित करेंगें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अब हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर भी क्षय रोगियों को चिंहित कर जल्द उपचार शुरू किया जाएगा। यह विशेष अभियान 23 अगस्त से शुरू हो चुका है जो कि 30 सितम्बर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर तैनात सीएचओ अपने-अपने क्षेत्र में रोगियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें बीमारी के प्रति जागरूक करेंगें। साथ ही आशा व एएनएम घर-घर जाकर टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग करेंगी और टीबी के प्रति जागरूक भी करेंगी।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम भास्कर ने कहा कि यह अभियान हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के माध्यम चलेगा। सेंटर पर नियुक्त सीएचओ द्वारा सम्बंधित आशा को उसके क्षेत्र में उपचारित क्षय रोगियों हेतु प्रति माह औषधियां प्रदान की जाएगी। साथ ही क्षय रोगियों के चिन्हीकरण जांच व उपचार, ट्रीटमेंट, निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत डीबीटी में सहयोग प्रदान करेंगी। इस अभियान में सीएचओ की मुख्य भूमिका रहेगी। उन्होंने बताया कि एएनएम व आशा टीम बनाकर जिले के 210 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के माध्यम से टीबी मरीजों को चिन्हित करेंगी।

जिला कार्यक्रम समन्वयक सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक आशा अपने दायरे में भ्रमण करके ऐसे समस्त सम्भावित मरीजों की सूचीबद्ध करके सम्बंधित एएनएम के माध्यम से सैम्पल लिया जाएगा। साथ ही सैम्पल को नजदीकी जांच केंद्र में भेजा जाएगा। इसके अलावा जो व्यक्ति सैम्पल देने के लिए जाना चाहें तो उसका सैम्पल नजदीकी जांच केंद्र में लिये जाने हेतु रेफर किया जाएगा।

वरिष्ठ उपचार लैब पर्यवेक्षक कुलदीप शर्मा एवं सलीम अहमद ने लैब में ले जाकर सीएचओ को लैब में हो रही जांचों के बारे में विस्तृत से समझाया एवं निक्षय पोर्टल पर कैसे टीबी मरीजो का सीएचओ द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्रावाई करना है सिखाया।

Exit mobile version