ब्यूरो अन्नू सोनी की रिपोर्ट-
अलीगढ़ । पुलिस के सराहनीय कार्यों के क्रम में ऑपरेशन खुशी के तहत थाना महुआखेड़ा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा तीन बच्चों को परिजनों से मिलाकर, परिवार की खुशियाँ वापस लौटाई । दरअसल मामला अगस्त माह के 22 अगस्त का है जब राजेश कुमार निवासी धनीपुर अम्वेडकर पार्क के पास थाना महुआखेड़ा अलीगढ़ उपस्थित थाना आकर सूचना दी कि मेरा 14 वर्षीय पुत्र व उसके 02 दोस्त उम्र-14 वर्ष व 17 वर्ष जोकि स्कूल पढ़ने के लिये गये थे, स्कूल से वापस घर नही पहुँचे है । इसपर थाना पुलिस ने मामले को गम्भीरता स संज्ञान लिया तत्काल कार्यवाही के लिये कमर कस ली।जैसा कि सभी जानते ही हैं कि अलीगढ़ जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष कलानिधि नैथानी द्वारा
जनपद में गुमशदा बच्चों की तलाश व शीघ्र बरामदगी कर परिजनों से मिलाने हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन खुशी” के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी द्वितीय के पर्यवेक्षण में 03 बच्चों के गुम होने की सूचना पर बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु तत्काल थाना महुआखेड़ा पुलिस की 02 टीमें गठित की गयी, गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए व्हाट्सग्रुपों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया तथा बस स्टैण्ड,रेलवे स्टेशन इत्यादि स्थानों पर तलाश किया गया । अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से तीनों बच्चों को सकुशल बरामद किया गया, बच्चों ने बताया कि हम बिना बताये दिल्ली लालकिला देखने गये थे पुलिस ने सही सलामत उन तीनों बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया जिसपर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया ।