Site icon Pratap Today News

खुशहाल परिवार दिवस पर गिनाए छोटे परिवार के लाभ

11 महिला ने कराई नसबंदी, 175 ने आईयूसीडी, 72 ने पीपीआईयूसीडी व 329 महिलाओं ने अंतरा को अपनाकर जताया भरोसा

अन्नू सोनी की रिपोर्ट-

अलीगढ़ । परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए जिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। साथ ही परिवार नियोजन के लिए लाभार्थियों की काउंसलिंग की गई। उन्हें इस लाभ के बारे में बताकर परिवार नियोजन कै साधनों की सुविधा प्रदान की गई।

इस मौके पर सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि परिवार की खुशहाली, शिक्षा, स्वास्थ्य और तरक्की तभी संभव है, जब परिवार सीमित होगा। खुशहाल परिवार दिवस में तीन समूहों को प्रोत्साहित किया गया। पहले समूह में हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एमआरपी) यानि उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाएं, दूसरे समूह में नवविवाहित दंपती और तीसरे समूह में तीन या उससे अधिक बच्चों वाले योग्य दंपती रहे। इन समूहों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी तथा उनकी इच्छा के मुताबिक जरूरी नि:शुल्क साधन उपलब्ध कराए।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा ने कहा कि हर दंपति को परिवार नियोजन के विषय में विचार-विमर्श करके ही अपना परिवार आगे बढ़ाना चाहिए। इससे परिवार खुशहाल होगा। इस खुशहाल परिवार दिवस के तहत 11 महिला ने नसबंदी कराई। 175 आईयूसीडी, 72 पीपीआईयूसीडी, 329 महिलाओं ने अंतरा को अपनाया है। उन्होंने हर दंपति को परिवार पूरा हो जाने पर परिवार नियोजन के स्थाई साधन (नसबंदी) अपनाने की सलाह दी है।

Exit mobile version