Site icon Pratap Today News

एड्स नियंत्रण संगठन (नाकों) के अन्तर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपनी मांगो को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) को सौंपा

अन्नू सोनी की रिपोर्ट-

अलीगढ़ । एड्स नियंत्रण संगठन (नाकों) के अन्तर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलीगढ़ के बिभिन्न चिकित्सालयों में कार्यरत संविदा कर्मियों ने मानदेय पुनरीक्षण मे नाकों द्बारा की जा रही बिसंगतियों तथा बरिष्ठ एवं अनुभवी कर्मियों के एड्स नियंत्रण में योगदान को दरकिनार करते हुए उनकी बार्षिक सेवा बिस्तार में एक दिवसीय ब्रेक करने बिरुद्ध जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देते हुए प्रर्दशन किया तथा माननीय केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार को संवोधित एक ज्ञापन कुवँर बहादुर सिंह अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) को सौंपा।

धरने में उपस्थित कर्मियों को संवोधित करते हुए श्रीमती पूजा चौहान काउंसलर ने कहा कि देश में एड्स नियंत्रण में एड्स कर्मियों का योगदान उल्लेखनीय है किन्तु नोकों इन संविदा कर्मियों को प्रोत्साहित करने के वजाय हतोत्साहित कर रहा है।

इस अवसर पर श्रीमती जावित्री देवी बरिष्ठ काउंसलर ने कहा कि नाको 10-20 बर्षीय अनुभव वाले संविदा कर्मियों की सेवा में एक दिन का ब्रेक प्रदान कर उनके हृदय पर कुठाराघात किया है जिसे सहन नहीं किया जायेगा।

श्रीमती कविता गौड़ बरिष्ठ काउंसलर ने कहा कि विगत में भारत सरकार द्बारा देश में एड्स नियंत्रण के प्रत्येक नवीन चरण में संविदा कर्मियों के मानदेय को पुनरीक्षित किया जाता रहा है। किन्तु इसवार नाकों द्बारा अनुभवी एवं बरिष्ठ कर्मियों की सेवाओं को नजरअंदाज कर इनके क मानदेय में किसी भी प्रकार की बृद्धि नहीं की गई हैं।

अनुरोध कुमार ने सभी संविदा कर्मियों को वगैर किसी भेदभाव के एक समान मानदेय प्रदान करने की मांग की अजय जोजफ ने नाकों द्बारा संविदा कर्मियों की सेवा में एक दिवसीय सर्विस ब्रेक को समाप्त करने के लिए माननीय केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी भारत सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की। धरने में बिष्णु शर्मा, श्याम शर्मा, श्यामवीर, पुष्पेंद्र कुमार, सचिन कुमार मसूद, अय्यूब श्रीमती प्रीती गुप्ता, एवं श्रीमती सना फातिमा आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version