Site icon Pratap Today News

वन विभाग को सौंपने से पहले महिला ने तेंदुए को बांधी राखी

(राजस्थान ब्यूरो अनुज जैन)

राजस्थान । पूरे देश में राखी का त्योहार 11 और 12 अगस्त को धूमधाम से मनाया गया । वैसे तो लाखों भाई-बहनों ने राखी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, लेकिन एक महिला की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही । जिसने एक घायल बेजुबान जानवर को राखी बांधी हैं। लोग महिला के इस कार्य की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फोटो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है। फोटो में एक तेंदुआ घायल अवस्था में चुपचाप बैठा रहता है, जबकि उसके आसपास लोगों की भीड़ जमा रहती है।

बताया जा रहा है कि तेंदुआ घायल था, जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। इसके बाद एक महिला ने बकायदा उसके पैर में राखी बांधी। सुशांत नंदा ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि भारत में सदियों से, मनुष्य और जानवर बिना शर्त के प्यार से एक साथ मिलकर रहते आए हैं। राजस्थान में एक महिला ने तेंदुए के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। वन विभाग को सौंपने से पहले उसने बीमार तेंदुए को राखी बांधी। उनकी इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Exit mobile version