Site icon Pratap Today News

ब्रिलिएंट स्कूल में हर घर तिरंगा अभियान जनजागरुकता संगोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होना ऐतिहासिक गौरव के पल- कमाडेंट आर. ए. एफ.

 

अन्नू सोनी की रिपोर्ट –

अलीगढ़. ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजनों की श्रंखला में हर घर तिरंगा अभियान जन जागरुकता संगोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम की कैरियर शाखा इसमें सहयोगी रही। आयोजन में आर. ए. एफ. के कमांडेंट अजय कुमार शर्मा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल, सुधा सिंह आदि अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर आर ए एफ के कमांडेंट अजय कुमार शर्मा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाना और उसमें सहभागिता करना गौरव के पल हैं । तिरंगे की आन बान शान में किसान, सैनिक और नौजवान अपना सर्वस्व न्योछावर कर देते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन युवा पीढ़ी में नए जोश का संचार करेंगे और उन्हें यह समझाने में सफल होंगे कि है आजादी कितनी मुश्किलों से प्राप्त हुई है और इसका क्या महत्व है । उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि तिरंगे की आन बान शान के लिए प्राण प्रण से जुट जाएं और अपने क्षेत्र में रहकर ऊंचाइयों को अर्जित करें। उन्होंने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से बधाई दी और कहा कि मेधा का सम्मान अमृत महोत्सव का सबसे बड़ा आयोजन है।

इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के इस पड़ाव पर विद्यालय के जन जागरूकता संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर निश्चित रूप से मुझे गौरव की अनुभूति हुई है । उन्होंने बच्चों से कहा कि तिरंगे को पूर्ण सम्मान दें और अपने घर पर फहराए जाने वाले अमृत महोत्सव के तिरंगे को गौरव पूर्ण यादों के रूप में संजो कर रखें जिससे आगामी पीढ़ी इससे प्रेरणा ले सकें ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान ने भारत के लोगों में वही उत्साह और ऊर्जा का संचार किया है जो 1947 में कभी रहा होगा । उन्होंने कहा कि 1947 के दृश्य की हम सिर्फ कल्पना कर सकते हैं लेकिन हम उसको अमृत महोत्सव में शामिल होकर सहभागी बन सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन डा. चंद्र शेखर शर्मा ने किया।

विद्यालय की छात्राओं तनिष्का, गुनिया एवं हिया ढाली ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

रक्षा बंधन के पर्व को देखते हुए प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने स्कूल के बच्चों द्वारा बनाई राखियाँ आर ए. एफ के कमांडेंट अजय कुमार शर्मा को विद्यालय की ओर से भेट की।

इस अवसर पर श्रीमती सुधासिंह , भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड की कैरियर ब्रांच शाखा के प्रबंधक डालचंद्र, सहायक प्रबंधक विनोद कुमार सारस्वत, शालिनी रानी, पारुल गौतम, आनंद पाठक, नीतूदास, दीक्षा, कीर्ति, विजय अग्रवाल, प्रदीप कुमार, खूशबू चौहान आदि मौजूद रहे ।

इन मेधावियों को मिला सम्मान

वर्ष 2019-20

1. रोहन सिंह
2. अर्यांश गहलोत
3. प्राची यादव
4. अनुज गौतम
5. शौर्य जादोन
6. नीलांश शर्मा
7. नमन बघेल
8. शिवम् राघव
9. ख़ुशी सेंगर
10. काव्य शर्मा
11. दिव्यांशी सिंह
12. हिमांशु अग्रवाल

वर्ष 2020-21

1. अनिका
2. हिमानी शर्मा
3. तनिष्क राजपूत
4. राधा झा
5. सुमित मिश्र
6. वैशाली सिंह
7. वंशिका कश्यप
8. दिव्या
9. नियति कुमारी
10. हनी कुमार
11. मानवी सिंघल
12. नव्या शर्मा

वर्ष 2021-22

1. अग्रिमा सिंह सचलाल
2. पावनी राणा
3. हिया ढाली
4. रक्षिता सिंह
5. रजत चौधरी
6. प्रियांशु वर्मा
7. प्रिंस कुमार निर्मल
8. पूर्णांक नंदन शांडिल्य
9. हर्षिता सिंह
10. सुमंत गोयल
11. ख्याति गोयल
12. दिव्यांश

Exit mobile version