Site icon Pratap Today News

सैकड़ों कांग्रेसियों ने नगर निगम और भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ की भारी नारेबाज़ी

गृहकर में भारी वृद्धि और अन्य मूलभूत जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस जनों ने किया विरोध प्रदर्शन

जिला ब्यूरो-अन्नू सोनी

अलीगढ़ नगर निगम द्वारा गृहकर में की गई भारी वृद्धि और अन्य मूलभूत जनसमस्याओं को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने एक विरोध प्रदर्शन किया I कांग्रेसजन मैरिस रोड पर इकत्रित हुये उसके बाद सैंकड़ों कांग्रेसजन नगर निगम प्रशासन और भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ भारी नारेबाज़ी करते हुये जुलुस की शक्ल में मैरिस रोड से निकले और सैंटर पॉइंट पर पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया वहीँ पर कांग्रेसजन धरने पर बैठ गये और प्रदर्शन करने लगे उसके बाद विवेक बंसल ने मा० राज्यपाल महोदया को संबोधित एक ज्ञापन ए.सी.एम प्रथम के.बी. सिंह को दिया I इस ज्ञापन के द्वारा बढ़ी हुई गृहकर की दरों को तत्काल वापस लेने और अलीगढ़ के नागरिकों को आवश्यक जनसुविधायें उपलब्ध कराये जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि हमारी इन मांगों पर आवश्यक कार्यवाही नहीं हुई तो हम कांग्रेसजन जनता के साथ मिलकर भारी आन्दोलन करने के लिये विवश होंगे I

इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि वर्तमान समय में देश की और प्रदेश की भाजपा सरकारें जनता का बुरी तरह से शोषण कर रही हैं I नगर निगम द्वारा गृहकर की दरों में भारी वृद्धि कर दी गई है जिससे आम जनमानस कराह उठा है I इस मामले में हमने गत जुलाई 2022 को भी एक ज्ञापन मा० राज्यपाल महोदया को दिया था लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है उलटे नगर निगम द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से जनता को भ्रमित करने के लिए इस प्रकार के आंकड़े प्रस्तुत किये जा रहे हैं जिससे ये प्रतीत हो कि जनता ने गृहकर की बढ़ी हुई दरों को जनता ने स्वीकार कर लिया है नगर निगम की ये कार्यवाही जनता से धोखाधड़ी और बरगलाने वाली है I तीन वर्ष से अधिक समय बीत चुका है स्मार्ट सिटी के कार्यों का लेकिन पूरे अलीगढ़ शहर में स्मार्ट सिटी के कार्यों की झलक भी नहीं दिख रही है समूचे शहर में चारों ओर सड़कें टूटी हुई पड़ी हैं तथा चारों ओर जलभराव की स्थिति है पेयजल की पूर्ती दयनीय स्थिति में है इस कारण पूरे अलीगढ़ शहर में रोज़ाना जाम की स्थिति बनी हुई है जिससे आम जनता बुरी तरह से परेशान है लेकिन कोई भी ज़िम्मेदार अधिकारी इस स्थिति पर जवाब देने की स्थिति में नहीं है इन परिस्थितियों में नगर निगम द्वारा करों में की जा रही

भारी वृद्धि काफ़ी निंदनीय है I विवेक बंसल ने नगर निगम प्रशासन और प्रदेश सरकार को फिर चेतावनी दी कि अगर हम कांग्रेसजनों की उपरोक्त मांगें जल्दी पूरी नहीं हुई तो पूरे अलीगढ़ शहर में कांग्रेस पार्टी का भारी उग्र आन्दोलन होने वाला है जिसके लिए नगर निगम प्रशासन एवं प्रदेश सरकार ज़िम्मेदार होगी I कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह ने भी उपरोक्त मांगें पूरी न होने पर अलीगढ़ शहर में उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी I

ज्ञापन देने वाले प्रमुख कांग्रेसजनों में वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षद नफीस शाहीन, रेखा शर्मा, रजनी, लता देवी, सुशील गुप्ता, सरदार दलजीत सिंह, नदीम गफूर, शाहिद खान, डूंगर सिंह, एजाज़ अल्वी, गोपाल मिश्रा, आनंद बघेल, लियाक़त अली, फ़िरोज़ शेरवानी, जियाउद्दीन राही, साबिर अहमद, हरेन्द्र मित्तल, अमजद हुसैन, पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, जफरुद्दीन गद्दी, प्रदीप लोधी, नरेन्द्र मिश्रा, शाहिद शैख़, विन्सेंट जोयल, जितेन्द्र सिंह, पूर्व पार्षद अरविन्द शर्मा, बाबू खां, भूदेव प्रसाद, यामीन खान मेव, बाबुद्दीन अब्बासी, सागर सिंह तौमर, मोहम्मद फ़ाज़िल, हुसैन रजा, मोहनलाल पप्पू, वसीम मलिक, राजीव चौहान, कासिम अली, मोहम्मद जुगनू, मोहम्मद अनवार, अतर सिंह, शाहिद कुरैशी, राजू सोल्जर, नादिर खान, अजय धनगर, जाकिर अब्बास जैदी, विष्णु शर्मा, साजिद बेग, इमरान रफीक, अशोक कुमार लोधी, मुख्तार अहमद, शिवम् सेनानी, इमरान शरीफ़, नवेद लोधी, हबीब मलिक, चौ० वीरेंद्र सिंह, मोहम्मद शादाब, कल्लू मुल्लाजी, अमीरुद्दीन खान, गौरव कुमार, मोहम्मद दिलशाद, सतीश चन्द्र, आदि के साथ अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित थे I

Exit mobile version