Site icon Pratap Today News

उपकुलपति एवं जिला मजिस्ट्रेट ने विद्यार्थियों को प्रदान किए टेबलेट

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का सदुपयोग शिक्षकों एवं किताबों से जोड़कर करें-ज़िला मजिस्ट्रेट

जिला ब्यूरो – अन्नू सोनी

अलीगढ़ 5 अगस्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को तकनीक से जुड़ने के लिए निःशुल्क टेबलेट स्मार्टफोन वितरण योजना का संचालन किया जा रहा है। यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना 2022 के तहत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उप कुलपति एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा एएमयू के पॉलिटेक्निक असेंबली हॉल में विभिन्न शाखाओं में पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट्स 2200 छात्र-छात्राओं को टेबलेट प्रदान किए गए। प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को शिक्षा तकनीक से जोड़ने के लिए यह योजना लागू की गई है।

उपकुलपति डॉ.तारिक मंसूर ने यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना के तहत लाभान्वित विद्यार्थियों को मुबारकबाद पेश करते हुए प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में सूचना की ताकत ही असली ताकत है। प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की सुरक्षा के साथ उसका सही सदुपयोग करें।

जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान में युवा बेहतर दौर से गुजर रहा है। अभिभावकों के साथ ही प्रदेश सरकार उनकी पढ़ाई का पूरा ध्यान रख रही है। प्रदेश सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा को नई दिशा प्रदान की है। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को तरह-तरह के उदाहरण पेश करते हुए बड़े ही रोचक अंदाज में नसीहत देते हुए समझाया कि आज के तकनीकी युग में वह शिक्षकों एवं किताबों को नजरअंदाज कतई न करें। उन्होंने कहा कि दीनी और दुनियावी तालीम में महारत हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार हर कदम पर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। अच्छे तालिब इल्म की जिज्ञासाएं कभी खत्म नहीं होनी चाहिए। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि सर सैयद अहमद खां ने जिस भरोसे के साथ इस इदारे की बुनियाद रखी थी, उस भरोसे को आप सभी मिलकर कायम रखें। इल्म की रोशनी को और अधिक फैलाएं। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का सदुपयोग अपने प्रोफेसर एवं किताबों से जोड़कर करें।

Exit mobile version