Site icon Pratap Today News

प्रियंका गाँधी के साथ हुआ दुर्व्यवहार निंदनीय और शर्मनाक-विवेक बंसल

जिला ब्यूरो- अन्नू सोनी

अलीगढ़ – आसमान छूती महंगाई, भयंकर बेरोज़गारी के साथ साथ अग्निपथ योजना और नॉन ब्रांडेड खाद्य पदार्थों पर भारी जी.एस.टी. लगाया गया है उसके विरोध में देश के विभिन्न प्रदेशों में तथा दिल्ली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ भारी विरोध प्रदर्शन हुआ I इस प्रदर्शन को विफ़ल करने के उद्देश से दिल्ली पुलिस व अन्य केंद्रीय बलों ने कांग्रेस पार्टी के सांसदों एवं अन्य कांग्रेसजनों के साथ काफ़ी अमानवीय व्यवहार किया I पुलिस की इस दमनात्मक कार्यवाही की निंदा करते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर कांग्रेसजनों और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी के साथ जो दुर्व्यवहार किया वो काफी निंदनीय और शर्मनाक है भाजपा उच्च नेतृत्व के इशारे पर आज पुलिस द्वारा जो तांडव किया गया है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि देश में लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश हो रही है I

मोदी सरकार ने दिखा दिया है कि वह प्रतिशोध की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकती है वे सोचते हैं कि वे बीजेपी की विफ़लताओं से लोगों का ध्यान हटा सकते हैं। वे सोचते हैं कि वे हमें डरा सकते हैं लेकिन हम बीजेपी के प्रतिशोध के आगे नहीं झुकेंगे।“ क्योंकि हम सच्चे और निडर कांग्रेसी हैं और हम कांग्रेसजन भाजपा की उच्च सत्ता को बता देना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी जब विदेशी गोरों से नहीं डरी तो इन देशी गोरों से कैसे डरेगी I हम लोग टूट सकते हैं लेकिन झुक नहीं सकते I इससे पूर्व आज विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया इन लोगों में प्रमुख रूप से कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष ठा० संतोष सिंह, सी.पी. गौतम, डा० धर्मेन्द्र लोधी, सागर सिंह तौमर, के साथ अन्य काफी कांग्रेसजन उपस्थित थे I

Exit mobile version