Site icon Pratap Today News

8 अगस्त को राष्ट्रीय महापंचायत अलीगढ़ में गरजरेगे – ठा. भानु प्रताप सिंह

अन्नू सोनी की रिपोर्ट –

अलीगढ़ । भारतीय किसान यूनियन ” भानु ” के जिलाध्यक्ष युवा कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व में सभी पदाधिकारीयो ने नवायुक्त उपजिलाधिरी गभाना रिसभ पुढींर से शिष्ट्राचार मुलाकात कर स्वागत किया एंव तहसील अध्यक्ष गभाना दीपक ठाकुर के नेतृत्व में तहसील प्रगांण परिसर में बैठक आयोजित कर 8 अगस्त दिन – सोमवार – को मुख्य अभियंता विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यालय पर हो रही राष्ट्रीय महापचांयत के लिये रणनीति तैयार की ।

(जिला अध्यक्ष युवा अलीगढ़ कृष्णा ठाकुर) – ने कहा कि सभी पदाधिकारी एंव क्षेत्र के दर्जनो गॉवो के किसान सुबह 9 बजे सोमना मोड़ गभाना से ट्रैक्टर एंव निजी वाहनो से हजारो की संख्या में अलीगढ़ महापंचायत के लिये कूच करेगे।

(जिला उपाध्यक्ष भगवान दास चौहान) – ने कहा कि नलकूपो पर लग रहे बिजली मीटरो पर तत्काल रोक लगायी जाये एंव बिजली विभाग के जेई किसानो पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करायी जायेगी ।

(वेदप्रकाश शर्मा) – ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह जी के नेतृत्व मे अलीगढ़ हो रही किसान महापंचायत ऐतिहासिक महापंचायत होगी जिसमें देश के राष्ट्रीय, प्रदेश, मडंल जिला, तहसील, ब्लांक, एंव किसान हजारो की संख्या में उपस्थिति होगे।

(राकेश ठाकुर) – ने कहा कि बिजली विभाग की समस्याओं से किसान त्रस्त है इसलिए अलीगढ़ महापंचायत के लिये गॉव – गॉव जा कर किसानो को जागरूक कर महापंचायत में पहुचने की अपील की जा रही हैं .!

इस दौरान, प्रदेश महामंत्री गोविल सिंह जादौन, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश चन्द्र शर्मा, जिला प्रभारी सुरेन्द्र सिंह प्रधान, ब्लांक अध्यक्ष चण्डौस राधा कृष्ण सिकरवार, ब्लांक अध्यक्ष लोधा राजकुमार सिंह, प्रमोद गौड़ , राजेश तिवारी, डॉ. बलजीत चौधरी, तरूण ठाकुर, चौधरी सुरेन्द्र सिंह उटवारा, पंकज चौधरी, महेन्द्र सिंह प्रधान, शिवकुमार बघेल, ओमवीर सिंह मोची, विशाल कुमार, भुवनेश्वर सिंह, सत्यप्रकाश बघेल, नवीन कश्यप, आदि लोग उपस्थिति रहे ।

Exit mobile version