Site icon Pratap Today News

भारत सरकार की टीम ने देखी जल जीवन मिशन की प्रगति

अन्नू सोनी की रिपोर्ट –

अलीगढ़ । भारत सरकार की सहायता से प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा करने एवं प्रगति से सम्बंधित जमीनी हकीकत को जानने के उद्देश्य से भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय से दो वरिष्ठ विशेषज्ञों की टीम अलीगढ भ्रमण पर आई । टीम द्वारा हर घर नल योजना की पूर्ण संतृप्त, अर्धसंतृप्त व् कार्य प्रारंभ किये जाने वाली पंचायतों का दौरा किया । इसी क्रम में टीम के द्वारा ग्राम पंचायत अमरौली, पड़ियावली व् भीमपुर इब्राहिमपुर की कार्य प्रगति को देखा गया । इस दौरे में भारत सरकार से आये हुये डा.रमेश चाँद एवं हरीराम पाल सिंह के अतिरिक्त उ.प्र. जल निगम के अधिशासी अभियंता मो.इमरान व सहायक अभियंता कैलाश सैनी,जेई हेमंत राजपूत, निर्माण एजेंसी आयन एक्सचेंज के पी.डी. प्रदीप गुप्ता, डी.पी.एम.यू से ईश्वर वायंकर, मो.सलमान एवं राहुल यादव आदि भी टीम के साथ उपस्थित थे ।

निरीक्षण टीम के द्वारा अमरौली ग्राम पंचायत जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों से जल जीवन मिशन कार्यक्रम में ग्रामवासियों की सहभागिता एवं भागीदारी के सम्बद्ध में जानकारी प्राप्त की गयी । ग्राम पंचायत जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से संजय शर्मा एवं ग्राम विकास अधिकारी एवं समिति के सचिव देशराज गिरि ने अधिकारियों को बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत ग्रामवासी पूरा सहयोग प्रदान करने को संकल्पित हैं और आशान्वित हैं कि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होने से लोगों के स्वास्थ्य पर काफी बेहतर प्रभाव पड़ेगा । उन्होंने अधिकारियों को यह भी जानकारी दी कि अमरौली ग्राम कार्ययोजना में गंदे जल के निस्तरण हेतु स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक सोख्ता गड्ढे के निर्माण एवं अपशिष्ट जल स्थिरीकरण तालाब जैसी गतिविधि भी सम्मिलित किये जाने की कार्ययोजना बनायी जा रही है ।

जल जीवन मिशन कार्यक्रम में कार्यान्वयन सहायता एजेंसी के रूप में कार्यरत उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष डा.ज्ञानेंद्र मिश्रा नें निरीक्षण दल को अमरौली ग्राम पंचायत स्तर पर संपादित की गयी गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों का चयन एवं उनका प्रशिक्षण किया जा चुका है, ग्राम कार्य योजना तैयार कर ली गयी है और समिति द्वारा चयनित पांच महिलाओं का पेयजल गुणवत्ता जाँच से सम्बंधित प्रशिक्षण भी करवाकर पेयजल गुणवत्ता जाँच हेतु फिल्ड टेस्टिंग भी दी गयी है । इसके अतिरिक्त उनकी टीम पेयजल से सम्बंधित जन-जागरूकता हेतु छोटे-छोटे समूहों में महिलाओं एवं पुरुषों के साथ बैठक,हैण्ड वाशिंग अभ्यास एवं प्रभात फेरी गतिविधियाँ नियमित रूप से आयोजित कर रही है । समिति का खाता निकटवर्ती केनरा बैंक में खुलवाया जा रहा है । भारत सरकार के अधिकारियों नें प्रशिक्षित महिलाओं से किट के माध्यम से जल गुणवता की जाँच करवा कर देखा । अधिशासी अभियंता मो.इमरान ने ग्रामवासियों की शंकाओं का समाधान करते हुए बताया कि उनके ग्राम की डीपीआर का अनुमोदन शासन स्तर से प्राप्त हो गया है और इस माह के अंत तक जलापूर्ति अधोसंरचना निर्माण का काम भी प्रारंभ हो जायेगा ।

भारत सरकार के डा.रमेश चाँद ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार इस योजना के माध्यम से देश के समस्त ग्रामीण बस्तियों के प्रत्येक परिवार की वर्ष 2024 तक पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्रदान करने हेतू पूरी प्रतिबध्ता से कार्य कर रही है ,किन्तु इस कार्यक्रम की सफलता ग्रामवासियों के सक्रिय सहयोग और समिति की निगरानी के बिना संभव नहीं है । उड़ान सोसायटी के श्री राकेश कुमार उपस्थित जनसमूह को हिन्दुस्तान के आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में पुरे देशभर में मनाये जाने की जानकारी देते हुये समिति के सदस्यों एवं उपस्थित ग्रामीण जनों से अनुरोध किया कि सभी लोग दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त के मध्य अपने घरों पर पूरे सम्मान के साथ तिरंगा लगा कर इस राष्ट्रीय पर्व में अपना योगदान दें । इस अवसर पर उड़ान सोसायटी के तत्वाधान में उपस्थित जनसमूह को अधिकारियों के कर कमलों से तिरंगा झंडा एवं तुलसी के पौधे का भी वितरण करवाया गया। इस दौरान ठाकुर सोरन सिंह, राम प्रसाद, अयोध्या प्रसाद, विजय पाल सिंह, सुनील शर्मा, बंटी, कालू पाठक,करनपाल सिंह, पुष्पा देवी,मुख्त्यारी देवी,लक्ष्मी देवी, पूनम शर्मा, गिरिराज सिंह, अनीता देवी,पंचायत सहायक मोना शर्मा एवं उड़ान सोसायटी के दिनेश कुमार द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया ।

Exit mobile version