Site icon Pratap Today News

स्वन्त्रता दिवस पर सजेगा फफला दवा बाजार

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

ज़िला अलीगढ़ कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एससोसिएशन (रजि.) की कार्यकरणी बैठक फफला स्थिति कार्यलय पर हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह टिल्लू व संचालन महामंत्री आलोक गुप्ता ने किया अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह टिल्लू ने कहा की 15 अगस्त स्वन्त्रता दिवस अमृत महोत्सव के उपलक्ष में फफला दवा बाजार झालर ,तिरंगा झंडा से सजाया जाएगा दुकान दुकान जाकर तिरंगा झंडा वितरण किया जाएगा व फाफला बाजार में 15 अगस्त को झंडारोहण किया जाएगा श्री टिल्लू ने जिले के सभी कैमिस्टों से मांग की के अपने अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा अवश्य लगाए |

कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एससोसिएशन (रजि.)

महामंत्री आलोक गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन दवा व्यापार का कैमिस्ट एससोसिएशन कड़ा विरोध करती है ऑनलाइन की आड़ में नकली दवा का कारोबार फल फूल रहा है। श्री गुप्ता ने जिले के सभी कैमिस्टों से अपील की छूट में आपसी प्रतिस्पर्धा न रखे कोषाध्यक्ष शिव शंकर शर्मा ने कहा कि दवा व्यवसाय के पोर्टल में आरही दिक्कतों पर अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का निदान कराया जाएगा। उपाध्यक्ष आमिर आबिद ने कहा कि सरकार दवा कारोबारी की 3000रुपए की फीस को बड़ा कर 12000 रुपए करने की मंशा का कड़ा विरोध किया जाएगा कैमिस्टों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा।

Exit mobile version