Site icon Pratap Today News

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ 1 अगस्त को मनाएगा 2000 विद्यालयों में अमृत महोत्सव का कार्यक्रम

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

 

 

 

अलीगढ । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम जनपद अलीगढ़ में लगभग 2000 शिक्षण संस्थानों में मनाए जाने का दावा किया है साथ ही पूरे देश में लगभग एक लाख से अधिक शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा और भव्यता के लिए संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश चौहान एवं जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा ने संयुक्त रुप से ब्लॉक इकाइयों को जिम्मेदारी दी है । ब्लॉक इकाइयां अपने न्याय पंचायत प्रभारियों के साथ मिलकर प्रत्येक विद्यालय में कल प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कार्यक्रम का संचालन कराएंगे |

 

 

जिसमें संगठन की तरफ से प्रत्येक विद्यालय को बैनर, भारत माता का चित्र आदि वितरण किया जा चुका है कल प्रातः सभी विद्यालयों में भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी इसके साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं को लेकर विद्यालय से टोली बनाकर गांव में रैलियां भीड निकाली जाएंगी जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को संदेश देना है जिससे हमारे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगे क्या हमारे देश को आजाद कराने के लिए हमारे बलिदानों ने इतनी कुर्बानियां दी हैं हमारे देश को आजाद कराने में हमारे बलिदानी परिवार को सम्मानित किया जाएगा ।

Exit mobile version