Site icon Pratap Today News

जन कल्याण समिति ने नवागत जिलाधिकारी को शॉल पहनाकर और फ़ोटो स्कैच भेंट कर किया स्वागत

बबलू खान की रिपोर्ट

 

अलीगढ़ जन कल्याण समिति की टीम ने नवागत जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को शॉल पहनाकर स्वागत किया और उनका फ़ोटो स्कैच भेंट किया इस अवसर पर संस्था के सचिव इमरान खान ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय बहुत अच्छे इंसान हैं और अलीगढ़ के हालातों से बखूबी परिचित और तजुर्बेकार हैं अलीगढ़ की मुख्य समस्या जलभराव और यातायात व्यवस्था हैं इसे वो भलीभाँति जानते हैं और समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत हैं इस अवसर पर संस्था के उपसचिव मुज़फ्फर इक़बाल ने कहा कि ये अलीगढ़ वासियों की खुशकिस्मती है कि शहर से वाकिफ ज़िलाधिकारी हमारे साथ हमारी समस्याओं को पूरी लगन से दूर करने के लिए हमारे साथ हैं जिलाधिकारी जी का सम्मान करना हमारी संस्था के लिए गर्व की बात है जो समाज की सेवा के लिए ततपर रहते हैं ।

                                                                जन कल्याण समिति की टीम

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन कल्याण समिति से कहा कि ऐसी ही मेहनत और लगन से समाजसेवा करते रहिए और शुभकामनाएं भी दीं इस अवसर पर इमरान खान(सचिव), मुज़फ्फर इक़बाल (उपसचिव),मोहम्मद रिज़वान(उपाध्यक्ष), शाकिर खान(जिलाध्यक्ष), दिलशाद खान, फरमान खान(ज़िला महासचिव), इमरान कसगर(ज़िला सचिव), ज़ाकिर हुसैन(ज़िला सचिव), अज़हर नवाब(मीडिया प्रभारी), मुजीब खान आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version