Site icon Pratap Today News

एक्टर चंद्रचूड़ से की फ़िल्म विकास पर चर्चा

अन्नू सोनी की रिपोर्ट

अलीगढ़। फ़िल्म माचिस फेम एक्टर चंद्रचूड़ सिंह से ऑलिवुड फ़िल्म फेडरेशन के पदाधिकारियों ने यहां गुरुवार को मुलाकात कर फ़िल्म निर्माण व विकास पर चर्चा की । ज्ञातव्य है कि अलीगढ़ की जलालपुर एस्टेट निवासी पूर्व एमएलए कैप्टन बलदेव सिंह के ज्येष्ठ पुत्र चंद्रचूड़ सिंह 90 के दशक की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म तेरे मेरे सपने , माचिस , सिलसिला है प्यार का , दाग द फायर व दो वर्ष पूर्व आयी फ़िल्म आर्या सहित दर्जनों फिल्मों में दमदार किरदार निभा चुकने के अलावा कई एवार्ड ले चुके हैं। ऑलिवुड फ़िल्म फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज धीरज व सचिव भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को उनके आवास पर मुलाकात कर अलीगढ़ में ऑलिवुड के रूप में फ़िल्म निर्माण व विकास पर चर्चा की। एक्टर चंद्रचूड़ सिंह अपने पिता के निधन उपरांत उनके त्रयोदशी संस्कार में यहां आए हुए थे।लोक स्वराज्य फ़िल्म एंड टीवी ट्रेड यूनियन, मुम्बई, ऑलिवुड फ़िल्म फेडरेशन ,अलीगढ़ कल्चरल क्लब आदि द्वारा शोक संवेदना भी व्यक्त की गई।
Exit mobile version