Site icon Pratap Today News

अवस्थी ज्योतिष संस्थान के प्रमुख आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने प्रेस वार्ता का आयोजन आभा रेडीजेंसी में किया

(जिला ब्यूरो अन्नू सोनी) अलीगढ़ । ग्रहदोष निवारण अनुष्ठान 31 जुलाई 2022 से रविवार को दोपहर 1 बजे विशाल भजन संध्या होगी एवं सवां लाख रुद्राक्ष प्रसाद मे वितरण होगें अवस्थी ज्योतिष संस्थान के प्रमुख आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने प्रेस वार्ता आभा रेडीजेंसी रामघाट रोड में बताया कि अवस्थी ज्योतिष संस्थान के तत्वाधान में ग्रह दोष कालसर्प योग एवं पितृदोष निवारण महा अनुष्ठान 31 जुलाई एवं 1 व 2 अगस्त 2022 को श्री राम धर्मशाला रघुवीरपुरी में भव्य रूप से किया जा रहा है और यह अनुष्ठान में सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का महा रुद्राभिषेक एवं विशाल भजन संध्या एवं रुद्राक्ष वितरण का कार्यक्रम रखा गया है सर्वप्रथम 31 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे से भगवान गणेश जी का पूजन एवं सभी देवी देवताओं का पूजन होगा दोपहर 1:00 बजे से भजन संध्या होगी दोपहर 4:30 बजे से पांच मुखी रुद्राक्ष प्रसाद रुप में दिया जायेगा 1 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे महा रुद्राभिषेक होगा और गायत्री महामृत्युंजय राहु केतु शनि मंगल का जाप काशी बनारस नासिक नरवर वृंदावन से आये हुए विद्वान आचार्यों द्वारा होगा इसके बाद पांच कुंडीय रुद्र महायज्ञ संपन्न होगा 1100 सौ दीपकों से भगवान भोलेनाथ की महाआरती की जायेगी जिसमें उत्तर प्रदेश एवं अन्य क्षेत्रों के भक्त शामिल होंगे यह कार्यक्रम श्री राम धर्मशाला रघुवीर पुरी में होगा 2 अगस्त को श्री राम धर्मशाला रघुवीरपुरी से प्रातः 8:00 बजे बस द्वारा नरौरा गंगा घाट को भक्त जाएंगे गंगा घाट पर सभी देवी देवताओं का पूजन एवं मां गंगा का पूजन नाग नागिन के जोड़े का पूजन कालसर्प दोष यंत्र का पूजन किया जाएगा एवं महाआरती होगी गंगा स्नान एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा अवस्थी ज्योतिष संस्थान एवं मां पीतांबरा सेवा ट्रस्ट के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे । प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी भागवत भूषण देवेंद्र शास्त्री पं अजय शुक्ला रोहित अवस्थी कपिल वशिष्ठ गुरुशरण वार्ष्णेय नरेंद्र वार्ष्णेय एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version