Site icon Pratap Today News

ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

कारगिल योद्धाओं को अपने बीच पाकर रोमांचित हुए बच्चे

(जिला ब्यूरो अन्नू सोनी) अलीगढ़ । ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि एन. सी. सी. के कमाडिंग आफीसर कर्नल आर. के. सांगवान रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर और कर्नल आर. के. सांगवान ,सूबेदार मेजर देवी सिंह,और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने संयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा और भारत माता के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर कर्नल आर.के.सांगवान ने बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए कारगिल युद्ध के दौरान के अपने अनुभवों को साझा किया और कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपने अभूतपूर्व युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया और शत्रु को पराजित किया। उन्होंने बच्चों से जीवन में अनुशासन लाने और अनुशासन पर चलकर राष्ट्र सेवा करने का भी आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को एनसीसी से जुड़े कई पहलुओं की जानकारी दी और उसके लाभ भी बताएं। उन्होंने ने कहा कि एनसीसी युद्ध के समय देश की द्वितीय रक्षक दल के रूप में नागरिकों की सेवा करती है. कोरोना की महामारी में एनसीसी के जांबाज़ कैडेटों ने अपने कार्य और श्रम से लोगों का दिल जीत लिया. इस विद्यालय में एन. सी. सी के स्वतंत्र आवंटन के लिए भी उनके द्वारा आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने कहा कि कारगिल युद्ध में सहभागिता करने बाले सांगवान जी को देखकर श्रद्धा का भाव स्वत: ही हमारे मन में आ जाता है। श्याम कुंतैल ने विद्यालय आगमन पर बुके और स्मृति चिन्ह् प्रदान करके कर्नल आर के सांगवान का अभिनंदन किया। विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन डा. चंद्रशेखर शर्मा ने किया। इस अवसर पर एन सी सी के सूबेदार मेजर देवी सिंह, श्रीमती सुधा सिंह, पूर्व सैनिक हम्बीर सिंह, पल्वव, दीक्षा, उदित नीतूदास आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version