(जिला ब्यूरो अन्नू सोनी) अलीगढ़। बाल रचनाकारों की राष्ट्रीय पत्रिका ‘अभिनव बालमन’ के नए अंक का विमोचन आगरा रोड स्थित शिप्रस स्कूल में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।इस बार पत्रिका के आवरण पर 3 साल की वर्णिका का छायाचित्र प्रकाशित है। वर्णिका की उपस्थिति में बच्चों द्वारा किया गया विमोचन ख़ास रहा। साथ ही ‘अभिव्यक्ति 2022’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल रचनाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। अलीगढ़ से प्रकाशित बाल पत्रिका ‘अभिनव बालमन’ विगत 13 वर्षों से बाल रचनाकारों के मध्य रचनात्मकता को निखारने, संवारने का कार्य कर रही है। यह अभिनव बालमन का 47वाँ अंक है।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सौरभ राज ने कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता है कि अभिनव बालमन के नए अंक का विमोचन वर्णिका के हाथों से हुआ है। मेरी शुभकामनाएँ पत्रिका के साथ हैं। अभिनव बालमन की उप संपादक संध्या ने कहा कि ‘अभिनव बालमन’ का निरन्तर प्रयास रहता है कि बच्चे अपनी कल्पनाशीलता को विविध रूपों में अभिव्यक्त करें जिसे पत्रिका में प्रकाशित कर उनको आत्मबल प्रदान किया जाए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या लीना शर्मा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित रहे।