Site icon Pratap Today News

सफलता के लिए आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम जरूरी – आकाश चौधरी

(जिला ब्यूरो अन्नू सोनी) अलीगढ़ । आत्मविश्वास, कठिन परिश्रम और दृढ़ता से ही छात्र परीक्षा और जीवन, दोनों में ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उक्त बातें आकाश बायजू के प्रबंध निदेशक आकाश चौधरी ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 में सफल हुए छात्रों को बधाई देते हुए कहीं। आकाश चौधरी ने कोचिंग संस्थान के छात्र ऋषिका धीमान, असफिया रिजवी, मरियम अहमद, उमंग वार्ष्णेय और काव्या खन्ना के शानदार परिणाम पर कहा कि हमें इन छात्रों पर गर्व है। छात्रों की सफलता से संतुष्टि है कि हम छात्रों के शैक्षणिक जीवन को बेहतर बनाने में सक्षम हैं। इंस्टीट्यूट छात्रों को उनके ग्रेड के लिए उपयुक्त गणित, विज्ञान और अन्य विषयों में सभी मौलिक अवधारणाओं की गहन समझ विकसित करने में मदद करता है।

Exit mobile version