नगर पालिका और नगर पंचायतों में व्यापक पैमाने पर कराए जाएंगे विकास कार्य
Pratap Today News
(जिला ब्यूरो अन्नू सोनी) अलीगढ़ । नगर पालिका और एवं नगर पंचायतों में विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों एवं संसाधन विकसित करने के लिए 15 वें वित्त आयोग के तहत बुनियादी अनुदान के तौर पर प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्रस्तावों पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया के प्राप्त धनराशि का जनहित में सदुपयोग सुनिश्चित करें। विकास एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को बनाये रखा जाए। उन्होंने निकायों के चेयरमैन से आग्रह किया कि वह शासनादेश में दी गयी व्यवस्थाओं में अनुरूप जनहित के अधिक से अधिक प्रस्ताव बनवाएं ताकि आगामी चुनाव के दौरान भी उन्हें जनता का प्यार प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि व्यक्ति जब पद को प्राप्त कर लेता है तो दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी के साथ एक समान व्यवहार करते हुए बुनियादी सुविधाओं को जनहित में विकसित करना चाहिए। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा शहरी विकास और शहरों में नगरी सुविधाएं विकसित करने एवं अपने संसाधन बढ़ाने के लिए नगरीय निकायों को केंद्र सरकार के द्वारा वित्त आयोग की संस्तुतियों के आधार पर धन आवंटन किया जाता है। जनपद अलीगढ़ की 2 नगर पालिकाओं एवं 16 नगर पंचायतों के लिए। 14 करोड़ 64 लाख 84 हजार 590की धनराशि निर्गत की गई है। विभिन्न नगर पालिका एवं नगर पंचायतों से प्राप्त प्रस्तावों पर जिला अधिकारी ने अंतिम रूप से मुहर लगाते हुए विकास कार्य कराए जाने की अनुमति प्रदान की। बैठक के आरम्भ में उन्होंने सभी चेयरमैन को समझाया कि टाइड फंड से विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य एवं अनटाइड फंड से विभिन्न प्रकार के संसाधन विकसित किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष को याद कर आप सभी पूर्ण ईमानदारी से विकास एवं निर्माण कार्यों के दायित्वों को निभाएं। इससे सशक्त एवं समर्थ भारत का निर्माण होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि नगरीय विकास में जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा। स्थानीय नागरिक एवं जनप्रतिनिधि होने के नाते वहां की परेशानियों से आप ज्यादा अच्छे से वाकफियत रखते हैं, प्रस्ताव सदैव जनहित में बनाये जाएं।