ज्ञान महाविद्यालय के छात्र हर घर तिरंगा के लिए करेंगे जन को जागरुक
Pratap Today News
(जिला ब्यूरो अन्नू सोनी) अलीगढ़ । जनपद के ज्ञान महाविद्यालय के छात्र हर घर तिरंगा के लिए जन जागरुकता करेंगे। अलीगढ़।ज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह के मध्य ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को गति देने के लिए एन एस एस स्वयमसेवक ‘ज्ञान तिरंगा मित्र’ के रूप में गोद लिए ग्राम व शहरी क्षेत्रों के लोगों को हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करेंगे।ज्ञान तिरंगा मित्रों को प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने कार्यक्रम में शनिवार को स्वराज्य सभागार में संकल्प दिलाया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। संयोजक कार्यक्रम अधिकारी डॉ सोमवीर सिंह ने बताया कि एन एस एस के स्वयंसेवक व सेविकाएं ज्ञान तिरंगा मित्र के रूप में जन जागरूकता का कार्य करेंगे। कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अधिकारी डॉ.ललित उपाध्याय करते हुए कहा कि ज्ञान महाविद्यालय की विभिन्न समितियों के सहयोग से हर घर तिरंगा साप्ताहिक कार्यक्रम में छात्र- छात्राएं तिरंगा रैली,रंगोली प्रतियोगिता,लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता व देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर ज्ञान सामाजिक सरोकार समिति के प्रभारी डॉ विवेक मिश्रा,इंटैक प्रभारी मोहम्मद वाहिद व शिक्षणेत्तरकर्मी ओमवती के साथ एन एस एस के स्वयंसेवक व सेविकाएं उपस्थित रहे।