(बॉलीवुड मुंबई प्रभारी मो. नज़ीम खान) मुंबई । भाभी जी घर पर हैं में मलखान का किरदार निभाने वाले 41 साल के एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। खबरों के अनुसार दीपेश क्रिकेट खेल रहे थे और अचानक गिर गए मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोशल मीडिया पर मलखान के फैंस के बीच शोक की लहर है। टीवी जगत के कलाकार भी इस हादसे से सदमे में हैं। दीपेश भान के निधन की पुष्टि भाभी जी घर पर हैं के असिस्टेंट डायरेक्टर वैभव माथुर ने भी की है। उन्होंने कहा कि हां अब मलखान हमारे बीच नहीं रहे, मुझे कुछ नहीं बोलना क्योंकि बोलने के लिए कुछ बचा ही नहीं हैं। इसके साथ ही कविता कौशिक ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- वो एफआईआर शो के अहम सदस्य थे, वो बहुत ही हैल्दी थे। उन्होंने कभी ना शराब पी और ना ही सिगरेट को हाथ लगाया। बता दें कि बीते साल ही दीपेश ने अपनी मां को खोया था।
दीपेश ने दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद नेश्नल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का कोर्स किया था। उन्होंने एफआईआर से पहले ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, भूतवाला सीरियल ‘चैंप’ और ‘सुन यार चिल मार’ में नजर आ चुके थे। दर्शक दीपेश भान की एक्टिंग के कायल थे। इसके साथ ही दीपेश आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में भी नजर आए थे।एक्टर दीपेश भान का अलीगढ़ से गहरा नाता रहा है. वह 5 महीने पहले एक एलबम की लॉन्चिंग के लिए अंतिम बार अलीगढ़ आए थे. टीवी एक्टर दीपेश भान, जिन्होंने मलखान का किरदार निभाकर ‘भाभीजी घर पर हैं’ सीरियल में चार चांद लगा दिए आज उनके निधन से शो अधूरा हो गया है। मलखान शनिवार को क्रिकेट खेलते हुए अचानक गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीपेश भान के आकस्मिक निधन से टीका मलखान की जोड़ी हमेशा के लिए जुदा हो गई।
5 महीने पहले अलीगढ़ आए थे मलखान –
मलखान यानी दीपेश भान का अलीगढ़ में आना-जाना लगा रहता था। दीपेश भान अलीगढ़ में कई बार अलग-अलग प्रयोजन से आए, और अपने चाहने वालों से खुलकर मिला करते थे। मलखान 5 महीने पहले 26 फरवरी 2022 को आभा ग्रैंड होटल में आए थे, जहां उन्होंने अलीगढ़ के उभरते सिंगर आयुष सक्सेना की एलबम नखरो रानी की लॉन्चिंग की थी। यह मलखान का अलीगढ़ में अंतिम बार आना हुआ ।मलखान के निधन से अलीगढ़ शहर में शोक की लहर।
सुमित सर्राफ –
सुमित सर्राफा जी ने प्रताप टुडे न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि (भाबीजी घर पर हैं ) में मलखान का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का 41 साल की उम्र में निधन हो गया है मलखान ‘ हम सभी हमारे प्यारे दीपेश भान के यूं अचानक चले जाने से बेहद दुखी और शॉक हैं । वह भाबीजी घर पर हैं के सबसे डेडिकेटेड एक्टर्स में से एक थे । वह हमारे परिवार के सदस्य की तरह थे हम सभी उन्हें बेहद मिस करेंगे। और मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे उनके साथ भाभी जी घर पर हैं धारावाहिक में कार्य करने का मौका मिला जो मेरे लिए बेहद ही यादगार पल हैं जो उनके साथ मैंने व्यतीत किए। व उनके परिवार को मेरी तरफ शोक संवेदनाए । भगवान उनकी आत्मा को शांति दे ।