Site icon Pratap Today News

बढ़ती चोरियों की घटनाओ को लेकर जिला कलक्टर व एसपी को ज्ञापन

(प्रदेश प्रभारी धर्मेन्द्र सोनी) राजस्थान । बांसवाड़ा शहर के पीपलवा औद्योगिक क्षेत्र के सारे उद्यमियों ने जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को पीपलवा में हो रही चोरी और अवांछित गतिविधियों के संबंध में ज्ञापन सौंपा और पिपलवा उद्योग क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए निवेदन किया। ज्ञापन में चौकी को स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग उद्यमियों द्वारा करने का वादा किया उद्यमियों को जिला कलक्टर व एसपी ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही पूरी चोरियों का खुलासा किया जाएगा और नई चौकी के भवन के लिए जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। ज्ञापन देने में समस्त पिपलवा उद्यमी मौजूद रहे जिसमें उत्तम जैन, निलेश जैन, मणिलाल गुर्जर, चेतन चौहान,राजेश मेहता,हेमंत चौबीसा,संदीप गुप्ता,अमित पोद्दार,संदीप मारवाड़ी, ललित उपाध्याय, हैरी जोरा,उस्मान चाचा,सुरेश फौजी,राजू बसेर,मयंक गर्ग मयंक,आशीष गोयल, पवन पंचाल, प्रकाश पालीवाल धैर्य जी पंड्या ,शाहिद मंसूरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version