उस वक्त आप शोर मचाते थे पर अब मौन क्यूं हो पूर्व सांसद भगोरा ने रुपए की गिरती क़ीमत पर प्रधानमंत्री पर कसा तंज
Pratap Today News
(प्रदेश प्रभारी धर्मेन्द्र सोनी) राजस्थान डूंगरपुर। देश मे रुपए की गिरती कीमत पर कांग्रेस अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके भाषणों की याद दिला रही है जब सन 2013-14 में वें रुपए की गिरती कीमत पर प्रधानमंत्री डॉ मनमोहनसिंह को कोंस रहे थे। हरियाणा राज्य पीआरओ व डूंगरपुर-बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने देश मे रुपए की गिरती क़ीमत पर चिंता ज़ाहिर करते कहा कि देश आज निराशा के गर्त में डूबा जा रहा है फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे है। उन्होंने कहा कि देश मे बढ़ती महंगाई व बेरोज़गारी से त्राही-त्राही मची हुई है देश में कांग्रेस सरकार में स्थापित सम्पत्तियों को चंद उद्योगपतियों के हाथ बेचा जा रहा है ओर वें इसे विकास बता कर जनता को गुमराह कर रहे हैं । पूर्व सांसद भगोरा ने कहा कि “रुपये की जर्जर हालत और दिशाहीन सरकार के कारनामों का भुगतान आने वाले दिनों में देश की जनता को करना पड़ेगा । पूर्व सांसद भगोरा ने कहा कि सन 2013-14 में प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘मजबूत रुपये के लिए एक मजबूत प्रधानमंत्री की जरुरत है उस जुमले की हकीकत आज सबके सामने है अब कमज़ोर कौन ओर मजबूत कौन था ये जनता देख व समझ रही है। ” उन्होंने कहा कि अभी भी वक्त है, अपनी कुम्भकर्णीय नींद से जाग जाने व झूठ और जुमलों की राजनीति बंद कर आर्थिक नीतियों में सुधार करने का । पूर्व सांसद भगोरा ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते कहा कि “उस वक्त आप जितना शोर मचाते थे, आज रुपए की कीमत तेजी से गिरती देखकर उतने ही ‘मौन’ हैं क्यूं हो “मोदी जी”…?