पुष्प किरण हुमन् वेलफेर सोसायटी ने महिलाओं के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य सलाह एवं जागरूकता कैम्प का आयोजन किया
Pratap Today News
(नगर संवाददाता बबलू खान) अलीगढ़ । पुष्प किरण हुमन् वेलफेर सोसायटी के तत्त्वधान में महिलाओं को स्व्यम के स्वास्थ्य के प्रति व् पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य के प्रति सजग व् जागरूक रहने के लियें संस्था के सचिव व् प्रतिष्ठित वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. हेमंत पुष्कर जी के द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य सलाह एवं जागरूकता कैम्प का आयोजन नगला मसानी अंबेडकर नगर खैर रोड़ अलीगढ़ में अशोका गुरु आर्ट्स एसोसिएशन संस्था की प्रबंधक व समाज सेवी प्रेमलता सिंह के माध्यम से किया गया । कैम्प आयोजन के मुख्य अतिथि पुष्प किरण हुमन् वेलफर सोसायटी के सचिव व् प्रतिष्ठित वरिष्ठ समाज सेवी डॉ, हेमंत पुष्कर जी,
वरिष्ठ पत्रकार स्वतंत्र फ़ोटो जॉर्निलिस्ट मनोज अलीगढ़ी जी, मलखान सिंह हॉस्पिटल से रेखा किशोर जी इंजी. रवि कुमार जी, हेमंत जी शालिनी जी आदि उपस्थित रहे और सभी ने अपने अपने विचारों से संस्था के मूल उद्दशेय स्वास्थ्य सलाह एवम जागरूकता आयोजन कैम्प को सफल बनाया।कैम्प में डॉ. हेमंत पुष्कर जी ने महिलाओं को अनेक बीमारियों जैसे हैजा, मलेरिया, तेज बुखार, आदि के विषय में अनेक जानकारियां दीं, एवं इन सभी बीमारियों में हमें किया बचाव करने चाहिए और किस तरीके से इन सभी बीमारियों से बचा जा सकता है इसके लियें अनेक प्रकार के सुझाव दिये। संस्था के पदाधिकारी इंजी. रवि कुमार जी ने शिक्षा संबंधित अनेक जानकारी दी , डॉ. रेखा जी ने महिलाओं को समझाया की वह अपने शरीर की साफ सफ़ाई का अच्छे से ध्यान रखें और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें इससे उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी बीमारी नही हो सकती जिससे वह अपने व् परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रख सकेंगी व् उनके स्वस्थ्य होने में किसी भी बीमारी में स्व्यम् ही उपचार कर सकती हैं अत: डॉ. हेमंत पुष्कर जी व रेखा जी ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने व् सही समय पर सही उपचार करने की सलाह दी ।
वरिष्ठ पत्रकार स्वंतंत्र फ़ोटो जॉर्निलिस्ट मनोज अलीगढ़ी जी ने महिलाओं क को काफी प्रोत्साहित किया कहा हम सभी को सामाजिक कार्यकर्मों में बड़ चडकर हिस्सा लेना चाहिए और अपना सहयोग देना चाहिए,इसके अतिरिक्त हमे सर्वप्रथम अपने आस पड़ोस के लोगों की परेशानियों में मदद अवश्य करनी चाहिए कियोंकि सबसे पहले आपका पड़ोस ही आपके काम आयेगा बाद में रिश्तेदार आते हैं और डॉ. हेमंत पुष्कर जी व् उनकी संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को इस सरहानीय कार्य के लियें धन्यवाद देकर अपनी बात को समाप्त किया। पुष्प किरण हुमन् वेलफर सोसायटी के सचिव डॉ. हेमंत पुष्कर जी रेखा जी , इंजी. रवि कुमार जी व् संस्था के प्रत्येक पदाधिकारी एवम सदस्यों को अशोका गुरु आर्ट्स एसोसिएशन संस्था के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जी ,प्रबंधक/ सचिव प्रेमलता सिंह एवम आयोजन में मोज्जुद् पूरन सिंह पलवांन, आँशु, संगीता, सरोज, गुड़िया, सत्यवती, प्रियंका, विम्लेश, ममता, सभी ने डॉक्टर साहब और उनकी टीम को सादर आभार एवं धन्यवाद किया।