Site icon Pratap Today News

होटल लेमन ट्री में परछाई फाउंडेशन और अलीगढ़ चेरिटेबल ब्लड सेंटर ने साथ मिल कर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

(समाचार संपादक शब्बन सलमानी) अलीगढ़ । परछाई फाउंडेशन और अलीगढ़ चेरिटेबल ब्लड सेंटर ने साथ मिल कर होटल लेमन ट्री में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें डॉक्टरों व परछाई फाउंडेशन के अध्यक्ष शोएब अहमद आने रक्तदान करने से पहले रक्तदान पर विशेष बात कर के लोगों को जागरूक किया जिसके बाद शिविर पर ज़्यादा से ज़्यादा कर्मचारियों ने रक्तदान किया, व महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ साथ परछाई फाउंडेशन की टीम ने अलीगढ़ चेरिटेबल ब्लड सेंटर के पदआधिकारियो और लेमन ट्री के महाप्रबंधक व स्टाफ को सम्मानित किया। आज के इस कार्य को सफल बनाने में परछाई फाउंडेशन के अध्यक्ष शोएब अहमद, मोहम्मद असलम खान सलाहकार, फरदीन खान परियोजना प्रबंधक, मोहम्मद आमिर कार्यक्रम प्रबंधक, सना खान, ज़हरा क़ाज़मी , अनस ज़ैदी और अलीगढ़ चैरिटेबल ब्लड सेंटर से निर्देशक इंद्रेश चौधरी, अध्यक्ष सतेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, प्रबंधक हरिपाल सिंह, पर्यवेक्षक लक्ष्मी गुप्ता, और सभी तकनीशियन रहे। लेमन ट्री होटल से कुमार संभव महाप्रबंधक, सुरक्षा कार्यकारी गंगा द्विवेदी व अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version