जी एस टी कार्यालय तालानगरी पर प्रर्दशन कर केंद्रीय वित्तमंत्री के नाम एडीशनल कमिश्नर ग्रेट 1 डा. रविंद्र नाथ शुक्ल को ज्ञापन दिया गया
Pratap Today News
(जिला ब्यूरो अन्नू सोनी) अलीगढ़ । उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र महानगर अलीगढ़ द्वारा प्रदेशीय आव्हान पर अनव्रांडेड वस्तुओं पर जी एस टी लगाऐ जाने पर जी एस टी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के नाम एक ज्ञापन एडिशनल कमिश्नर ग्रेट 1 डा. रविंद्र नाथ शुक्ला को दिया । एडिशनल कमिश्नर डॉ रविंद्र नाथ शुक्ला ने व्यापारियों से कहा कि वह हमेशा व्यापारियों के साथ हैं जो मेरे स्तर का कार्य होगा उसे हर संभव तरीके से पूरा करने का प्रयास करूंगा तथा व्यापारियों से भी मेरी अपील है कि वह जीएसटी रजिस्ट्रेशन अधिक से अधिक कराने का प्रयास करें। प्रदेश उपाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दैनिक आवश्यक अनब्रांडेड वस्तुओं जिसमें प्रमुख खाद्यान्न वस्तुएं शामिल है, जीएसटी में शामिल कर लिया गया। जिससे दाल, चना, गेहूं आटा, दही ,पनीर व अन्य आवश्यक वस्तुऐं महंगी हो जाएंगी। जीएसटी मल्टीपाइंट टैक्स होने के कारण प्रत्येक बिक्री पर जीएसटी जुडता चला जाएगा। जिससे देश की 130 करोड़ जनता को भारी महंगाई का सामना करना पड़ेगा। कुटीर, घरेलू व लघु उद्योग पर लगाए गए इस टैक्स का विपरीत प्रभाव पड़ेगा। जिस कारण हमारे घरेलू उद्योग धंधे प्रभावित होंगे। अस्पतालों के कमरे व चिकित्सा उपकरणो पर लगाए गए कर से चिकित्सा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। शिक्षा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं, प्रिंटिंग व स्टेशनरी मैं इस्तेमाल होने वाले सामान पर कर लगाने से शिक्षा व्यवस्था आम आदमी से दूर हो जायेगी। खेती में काम आने वाली मशीन, सब्जियों के लिए काम आने वाली मशीनरी व खेती में अन्य इस्तेमाल होने वाली प्रमुख वस्तु पर कर लगाये जाने से खेती का सामान महंगा हो जाएगा। सोलर सिस्टम पर कर बढ़ाए जाने से वैकल्पिक ऊर्जा व्यवस्था प्रभावित होगी। सरकार को पर्याप्त मात्रा में जीएसटी के रूप में कर प्राप्त हो रहा है जिस कारण जीएसटी लागू किए जाते समय किए गए वादे को पूरा करने के लिए जीएसटी की दरें घटाने का समय है, ना कि जीएसटी की दरें बढ़ाने का। [शराब व पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में शामिल किया जाना आवश्यक है।] अतः आपसे अनुरोध है कि
जिलाध्यक्ष ई. रत्नाकर आर्य ने कहा बढ़ती हुई महंगाई को रोकने के लिए जीएसटी की बढ़ी हुई दरें तत्काल वापस लेने के आदेश पारित करने की कृपा करें। तथा शराब व पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में शामिल करने की कृपा करें । महानगर महामंत्री एम ए खान गाँधी ने जीएसटी रिटर्न में सुधार करने का अवसर व्यापारियों का अवश्य प्रदान करें।जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारियों को फ्री लैपटॉप व सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने के आदेश पारित करने की कृपा करें । युवा महानगर अध्यक्ष दुर्वेश वाष्र्णेय ने कहा कि जीएसटी एक्ट में जटिलताओं को समाप्त कर एक्ट के सरलीकरण के प्रयास किए जाने भी आवश्यक हैं। जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश वार्ष्णेय ने कहा कि जीएसटी के रजिस्टर्ड व्यापारी से माल खरीदने पर कर प्राप्त कर ना जमा करने वाले विक्रेता व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। क्रेता व्यापारी जिसने टैक्स विक्रेता व्यापारी को भुगतान कर दिया है, ऐसे क्रेता व्यापारीयों के खिलाफ कार्रवाई न कि जाए। प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में राकेश वाष्र्णेय जिलामहामंत्री,दुर्वेश वाष्र्णेय, ज्ञान प्रकाश वाष्र्णेय, मुकेश किंग ईंडिया, अनिल वसंल, सजींव अग्रवाल, सुमित वाष्र्णेय, रविंद्र जोशी, मुन्नालाल, पप्पू माहौर,नरेश कुमार जिरोली धूम सिंह, अरुन कुमार, गजेन्द्र सिंह राघव, शुभम वाष्र्णेय, सोरभ शर्मा, रोहतास कुमार विष्णु भैया युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि काफी सख्या में व्यापारी उपस्थित रहें।