ज़िला मस्जिस्ट्रेट ने युवाओं को नसीहत देते हुए समझाया
Pratap Today News
(ब्यूरो चीफ अन्नू सोनी) अलीगढ़ । ज़िला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने युवाओं को नसीहत देते हुए समझाया है कि जनपद के युवा किसी भी बहकावे में ना आएं। अग्निपथ योजना युवाओं को आत्मनिर्भर व उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में नई दिशा प्रदान करेंगी। इस योजना के माध्यम से आपको राष्ट्र की सेवा करने का परम सौभाग्य प्राप्त होगा। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा अग्निवीरों को नौकरियों में आरक्षण देने का फैसला किया गया है, इससे अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित और स्वर्णिम होगा। रक्षा मंत्रालय द्वारा अग्निवीरों को अपनी भर्तियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय सुरक्षित भविष्य की सुनिश्चिता में नया स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा। केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है। इससे अधिक से अधिक युवाओं को राष्ट्र सेवा का अवसर प्राप्त होगा। केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर उठाया गया यह कदम वास्तव में सराहनीय है।