भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट अलीगढ़ जिले की कार्यकारिणी का हुआ पुनर्गठन
Pratap Today News
(संवाददाता अन्नू सोनी) अलीगढ़ जनपद – भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट अलीगढ़ जिले की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया । जिसमें कलम के सिपाहियों में तेज तर्रार पत्रकार साथियों ने हिस्सेदारी की और एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में सभी लोग समय से उपस्थित रहे और पत्रकारिता को उच्च स्तर पर पहुचाने को लेकर विचार व्यक्त किये पत्रकार ट्रस्ट के नवागत जिलाध्यक्ष का सभी ने स्वागत सम्मान किया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी साथियों को आभार व्यक्त किया। पवन शर्मा ने पत्रकारिता के रास्ते मे आने वाली कमजोर कड़ियों पर नजर करते हुए नवनियुक्त पदाशिकरियों को स्तिथि से जूझने के लिए प्रेरक किया। आपको बता दें कि पवन कुमार शर्मा को जिला अध्यक्ष, गौरव रावत को जिला उपाध्यक्ष, सद्दाम हुसैन को जिला सह मीडिया प्रभारी, गौरव वर्मा को जिला महासचिव, पप्पू खान को जिला उपाध्यक्ष, संजय सोनी को जिला मीडिया प्रभारी, श्रीमती अन्नू सोनी को जिला प्रभारी, गौरव शर्मा को जिला सचिव, राकेश बघेल को जिला सचिव,तुषार शर्मा को जिला सचिव,चमन लाल को जिला सचिव, कमालुद्दीन को जिला सचिव, अजय श्रीवास्तव जिला महामंत्री, संजीव जैन ब्लॉक अध्यक्ष, शादाब तहसील अध्यक्ष, के पद पर नियुक्त किया गया।